शादी से वाहन लेकर फरार चालक की पिटाई पर ग्रामीण भिड़े, आधा दर्जन जख्मी

जमुई। मंगलवार की देर रात झाझा-जमुई मुख्य सड़क के सोहजाना के पास एक स्कार्पियो वाहन का पीछा कर रोक कर आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने वाहन के चालक की जमकर पिटाई कर दी। चालक की बेरहमी से पिटाई देख गांव के लोग उग्र हो गये और बाहर से पहुंचे ग्रामीणों की धुनाई कर दी। दोनों ओर से हुए मारपीट में आधा दर्जन ग्रामीण के घायल होने की संभावना व्यक्त की गई है। जिसमें से तीन का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में किया गया है। पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। जानकारी अनुसार एक गांव के ग्रामीणों ने बलियों गांव का एक स्कार्पियो को भाड़े पर बुक किया था। लड़के के घर वालों का किसी बात को लेकर चालक के साथ विवाद हुआ। नाराज चालक अपनी गाड़ी को वापस झाझा लेकर आ रहा था। गाड़ी लेकर जाने से आक्रोशित लड़के के स्वजनों ने आधा दर्जन मोटरसाइकिल से स्कार्पियो का पीछा किया। सोहजाना के पास स्कार्पियो चालक एक दुकान के पास गाड़ी खड़ी कर सामान की खरीदारी कर रहा था। इसी दौरान लड़के वालों की टीम पहुंच गई। ग्रामीणों ने बताया कि सभी लोगों के पास लाठी, डंडा आदि सामान था। आते ही वो चालक को बेहरमी से पिटाई करने लगे। चालक के पिटाई होते देख बगल बैठे गांव के लोग आक्रोशित हो गए और बाहर से आये सभी लोगों की जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान दो मोटरसाईकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों के अनुसार आधे घंटा तक मारपीट होता रहा। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराते हुए घायल को इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल भेजा। घायलों में पाडेयठीका गांव के सरयू यादव, रविन्द्र यादव एवं सत्यनारायण यादव शामिल हैं। इस मामले में थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष में से किसी पक्ष द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है। घटना की सूचना पर एएसआइ दिलीप चौधरी को भेजा गया था।

ट्रक की ठोकर से ऑटो सवार युवक की मौत, आठ घायल यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार