बिना हेलमेट एक बाइक चालक से वसूले गए 19,500 रुपये जुमार्ना

जमुई। बिना हेलमेट बाइक चलाने की आदत है तो सावधान हो जाएं। अब परिवहन विभाग ने सख्ती का फंडा अख्तियार किया है। इसके लिए आपको भारी भरकम जुर्माना चुकाना पड़ सकता है।

बुधवार को हेलमेट जांच अभियान चलाया गया। एक बाइक सवार को हेलमेट नहीं पहने की कीमत 19,500 रुपये जुर्माना चुकाना पड़ा। बाइक सवार हेलमेट नहीं पहनने के साथ ट्रिपल लोड चल रहा था। जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार अनुज ने हेलमेट जांच के लिए रोका तो ओवरलोड सहित अन्य कागजात नहीं रहने पर भी फाइन किया। परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि यह फाइन अपवाद नहीं बल्कि अब बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों के साथ नियमित तौर पर ऐसी ही सख्ती बरती जाएगी। उन्होंने बताया कि हेलमेट जांच अभियान में बुधवार को 1,34,700 रुपये वसूल किए गए। यह सख्ती बाइक चालकों की जान की हिफाजत के लिहाज से आवश्यक है। लोगों को बिना हेलमेट बाइक चलाने की आदत सी हो गई है। यह सभी जानते हैं कि हेलमेट बाइक चालक की हिफाजत करता है और दुर्घटना की स्थिति में उसे मौत के मुंह में जाने से एक हद तक बचाता है। परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि हेलमेट जांच की नीति में थोड़ा परिवर्तन किया गया है। अब बिना हेलमेट पकड़े जाने पर उनके सभी कागजात की जांच की जाती है और उसके साथ ही मोटी रकम फाइन की जा रही है। यह अपवाद नहीं बल्कि परिवहन विभाग ने इसे कार्यप्रणाली का हिस्सा बनाया है। लिहाजा उन्होंने बाइक चालकों से अपील की है कि भारी-भरकम फाइन चुकाने से बेहतर है कि आप हेलमेट पहन कर ही सड़कों पर निकलें।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार