युवक की हत्या, विरोध में तीन घंटे हंगामा

जहानाबाद। शकुराबाद थाना क्षेत्र के अईरा गांव से पश्चिम डंगरा पइन से एक युवक का शव बरामद किया गया। बरामद युवक की पहचान रंजय पासवान 38 वर्ष के रूप में की गई। जैसे ही पइन में शव होने की सूचना परिजन व ग्रामीण को मिली सभी लोग उस ओर दौड़ पड़े तथा शव को पइन से बाहर निकाला। पत्नी व परिजन दहाड़ मार कर रोने लगी। बार-बार पत्नी बेहोश हो जा रही थी। मृतक के गला पर काला निशान पाया गया है जिससे लोगों ने हत्या की आशंका जाहिर कर रहे थे। ग्रामीणों ने घटना की सूचना शकूराबाद थाने को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राज किशोर प्रसाद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा स्थिति की समीक्षा की। हालांकि थानाध्यक्ष द्वारा शव को उठाने का प्रयास किया गया लेकिन आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने उचित मुआवजे की मांग को लेकर शव उठाने से मना कर दिया। इसकी सूचना थानाध्यक्ष ने वरीय पदाधिकारी को दी। सूचना पाकर एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय, पुलिस निरीक्षक भवेश कुमार मंडल, घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को काफी समझाया बुझाया। लेकिन परिजन मौके पर खोजी कुत्ता बुलाने व एफएसएल टीम द्वारा जांच कराने के साथ-साथ उचित मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। हालांकि घटना की सूचना पाकर बीडीओ रामनाथ कुमार ने नाजिर सुनील कुमार द्वारा पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रुपये का चेक मृतक की पत्नी सुमित्रा देवी को दिए तथा अन्य सरकारी लाभ नियमानुकूल दिए जाने के साथ साथ एफएसएल टीम एवं खोजी कुत्ता को बुलाने के लिए एसडीपीओ के द्वारा सूचना दिया गया। अधिकारियों के आश्वासन के उपरांत शव को तीन घंटे बाद उठाया गया तथा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा गया। पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया।


घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक शुक्रवार की दोपहर खाना खाकर पत्नी का वोटर आई कार्ड का फोटोकॉपी कराने के लिए फौलादपुर बाजार गया था। संध्या चार बजे तक वह फौलादपुर में ही देखा गया था। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजन काफी खोजबीन कर रहे थे लेकिन कुछ अता पता नहीं चल पाया। सुबह में कुछ राहगीर पइन के रास्ते गुजर रहे थे तो पानी में छहलाया हुआ शव पर नजर पड़ी। तब उन राहगीरों ने ग्रामीणों को सूचना दिया। सूचना पाकर परिजन व ग्रामीण पहुंचे और पइन से शव को बाहर निकाला। थानाध्यक्ष ने बताया कि खोजी कुत्ता व एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच रही है। उन्होंने यह भी बताया की युवक की गला घोंट कर हत्या करने के बाद शव को पानी में फेंक दिया गया है। मालूम हो कि एक सप्ताह पहले ही मृतक एवं मृतक के पिता जेल से छुटकर घर आए थे। मृतक के विरुद्ध थाने में कई कांड दर्ज था। संवाद प्रेषण तक खोजी कुत्ता व एफएसएल की टीम नहीं पहुंच पाई है। परिजनों द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया है जिसके कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार