कोरोना जांच को पहुंचे युवकों ने अस्पताल में मचाया उत्पात

बक्सर। कोरोना की जांच कराने शनिवार को अनुमंडल अस्पताल पंहुंचे सैकड़ों युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। युवकों के उत्पात के क्रम में हजारों रुपये कीमत की संपत्ति का नुकसान हो गया। कोरोना जांच कराने को लेकर युवकों की भीड़ द्वारा अनावश्यक तौर पर शोर गुल मचाए जाने एवं उत्पात मचाए जाने को लेकर अस्पताल प्रबंधन को पुलिस बल का सहयोग लेना पड़ा। अस्पताल में पुलिस बल के पहुंचने के बाद स्थिति नियंत्रित हुई।

हुआ यूं कि फौज में बहाली को लेकर अनुमंडल अस्पताल में कोरोना की जांच कराने के लिए युवकों की भीड़ उमड़ी हुई थी। युवकों की भीड़ बेतरतीब ढँग से पुर्जा कटाने को लेकर आतुर होकर अनावश्यक रूप से शोर गुल मचा रहे थे। युवकों द्वारा शोर गुल मचाए जाने से पुर्जा निर्गत कांउटर पर तैनात कर्मचारी के आलावा कोरोना जांच के लिए तैनात महिला कर्मचारी परेशान थे। शोर गुल मचाए जाने से रोके जाने पर अस्पताल प्रबंधन के साथ युवकों की भीड़ प्रबंधन के साथ उलझने को तैयार हो गया। मौके की नजाकत को देख अस्पताल प्रबंधन द्वारा अनियंत्रित स्थिति से अनुमंडलाधिकारी हरेन्द्र राम को अवगत कराते हुए पुलिस बल उपलब्ध कराए जाने को गुहार लगाई गई। अनुमंडलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डुमरांव पुलिस को अस्पताल पहुंचने का निर्देश दिया। अस्पताल में पुलिस बल को पहुंचते देख शोर गुल मचाने वाले युवक इधर- उधर भागने लगे। युवकों के भाग दौड़ के क्रम में अनुमंडल अस्पताल के प्रवेश द्वार से सटे दरवाजा का शीशा फूट गया। वहीं, युवकों के उत्पात में चिकित्सकों के कक्ष के पास टंगा साईन बोर्ड टूट गया। हालांकि, पुलिस के भय से चंद देर के बाद शोर गुल मचाने वाले युवक शांत हो गए और कतार में लग कर पुर्जा कटाने के बाद कोरोना की जांच करवाए। इस आशय की पुष्टि अनुमंडल अस्पताल के प्रबंधक चंद्रशेखर आजाद ने करते हुए बताया कि युवकों के उत्पात के क्रम में अस्पताल की हजारों की संपत्ति का नुकसान हो गया है। उन्होंने बताया कि कुल 436 युवकों के कोरोना की जांच की गई।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार