बक्सर ने गाजीपुर को शून्य के मुकाबले एक गोल से हराया

बक्सर। किला मैदान में आयोजित अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता में शनिवार को बक्सर ने गाजीपुर को शून्य के मुकाबले एक गोल से हरा दिया। इसके साथ ही विजेता टीम टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर गई। प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल रविवार को दानापुर रेलवे और गोरखपुर के बीच खेला जाएगा। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ डुमरांव विधायक डॉ. अजित कुमार कुशवाहा एवं समाजसेवी कृष्णानंद सिंह उर्फ छोटे सिंह ने स्वर्गीय शशि यादव के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

कोरोना जांच को पहुंचे युवकों ने अस्पताल में मचाया उत्पात यह भी पढ़ें
इस दौरान बक्सर की टीम नीली जर्सी में एवं गाजीपुर की टीम काली जर्सी पहनकर मैदान में उतरी। जिसमें बक्सर की टीम ने शुरुआत के 8वें मिनट में ही एक गोल कर मैच को रोमांच से भर दिया। गोल 6 नंबर जर्सी के मोहन की ओर से किया गया। मैच देखने को लेकर मैदान में दर्शकों कि संख्या काफी थी। इधर, हुए गोल को लेकर गाजीपुर के खिलाड़ियों ने पूरे खेल में काफी चुस्ती-फुर्ती दिखाई और कई मर्तबा गोल करने के अथक प्रयास भी किए पर वे मैच के अंतिम समय तक गोल करने में कामयाब नहीं हो सके। हालांकि, मैच के दौरान दोनों ही टीमों की ओर से रेफरी द्वारा आधा दर्जन से अधिक फाउल भी करार दिए गए। मैच में रेफरी की भूमिका में चुनमुन शर्मा, दिनेश उर्फ टुनटुन, दिनेश यादव एवं डब्लू थे। कार्यक्रम के दौरान गणपति मंडल, चक्रवर्ती चौधरी, वार्ड पार्षद जयराम सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद राजेश यादव, शिव नारायण, असलम अंसारी, छात्र नेता रवि यादव, दीपक यादव, बबलू सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार