कोरोना को लेकर फिर जारी हुआ अलर्ट, लग सकता है लॉकडाउन

लखीसराय । कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है मगर खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है। देश के विभिन्न राज्यों में संक्रमण के बढ़ते खतरे को देख बिहार सरकार ने एक बार फिर से अलर्ट जारी कर दिया है। सरकार के विशेष सचिव ने डीएम-एसपी को पत्र भेजकर कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लागू मानक संचालन प्रक्रिया को सख्ती और प्रभावी ढंग से लागू कराने को कहा है। राज्य मुख्यालय के आदेश पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने एक संयुक्त आदेश जारी कर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अलावा नगर परिषद लखीसराय और नगर पंचायत बड़हिया के कार्यपालक पदाधिकारी सभी बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में धार्मिक स्थलों, शॉपिग मॉल, होटल एवं रेस्टोरेंट, सब्जी मंडी आदि के संचालन में मानक संचालन प्रक्रिया का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया है। सार्वजनिक स्थलों, चौक चौराहों पर भी लोगों की अधिक भीड़ जमा नहीं हो इसके नियंत्रण के लिए अधिक से अधिक पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है। डीएम-एसपी ने पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि कहीं भी किसी भी प्रकार का उत्सव या एवं अन्य आयोजन होता है तो वहां मानक से अधिक लोगों की भीड़ जमा नहीं हो। हर हाल में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते हुए आयोजन की अनुमति प्रदान करें। जिलाधिकारी ने अपने पत्र में कहा है कि कोरोना संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए अत्यधिक संक्रमण वाले क्षेत्रों को माइक्रो कंटेंटमेंट जोन के रूप में चिह्नित करके वहां सीमित अवधि का लॉकडाउन लगाया जा सकता है। इसके लिए डीएम ने सिविल सर्जन से ऐसे क्षेत्रों को चिह्नित कर प्रस्ताव देने को कहा है। आवश्यकता पड़ी तो उन क्षेत्रों में सीमित अवधि के लिए लॉकडाउन लगाने की कार्रवाई की जा सकती है। जानकारी हो कि जिले में लोगों के बीच अब कोरोना वायरस का डर पूरी तरह से खत्म होता जा रहा है। सार्वजनिक स्थलों, मुख्यालय स्थित शॉपिग मॉल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित चौक चौराहों पर बिना मास्क लगाए लोगों की भीड़ जमा हो रही है। कहीं भी शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार