फास्टैग लगाने में आनाकानी, टोल गेटकर्मियों से होती है नोक-झोक

लखीसराय । केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 16 फरवरी से देशभर के टोल प्लाजा पर गुजरने वाले सभी प्रकार के वाहनों में फास्टैग अनिवार्य कर दिया है। लखीसराय जिले में भी यह व्यवस्था लागू कर दी गई है। नए नियम लागू होने के बाद भी वाहन मालिक अपने वाहनों में फास्टैग लगाने में आनाकानी कर रहे हैं। खासकर लखीसराय जिला के वाहन मालिक और चालक रुचि नहीं ले रहे हैं। इस कारण टोल प्लाजा पर वाहनों को रोके जाने पर टोल कर्मियों के साथ रोज नोक-झोंक हो रही है। रविवार को भी टोल गेट पर बिना फास्टैग वाले एक बोलेरो को जब रोका गया तो चालक टोल कर्मी से उलझ गए। जागरण टीम ने फास्टट्रैक लागू होने के बाद जब टोल प्लाजा की पड़ताल की तो सामने आया कि 70 फीसद से अधिक वाहन बिना फास्टैग लगाए गुजर रहे हैं। 600 से अधिक बिना फास्टैग वाले वाहनों से रोजाना दोगुना जुर्माना वसूला जा रहा है। टोल प्लाजा पर कुल चार लेन में से दो लेन फास्टैग वाहनों के लिए चालू कर दिया गया है। दो अन्य लेन पर भी एक-दो दिन में फास्टैग वाहन गुजरेंगे। अभी भी टोल प्लाजा पर कैश काउंटर चालू है। रविवार को टोल प्लाजा के दोनों छोर पर ओवरहेड लाइट सिग्नल लगाए कार्य कर रहे कर्मियों ने बताया कि जल्द ही टोल प्लाजा के शेष दो और लेन फास्टैग के लिए काम करना शुरू कर देगा। आइसीआइसीआइ बैंक द्वारा फास्टैग लगा रहे कर्मी गोलू कुमार ने बताया कि धीरे-धीरे वाहन मालिकों को फास्टैग की अनिवार्यता के बारे में जानकारी मिल रही है। हर रोज 30 से 35 वाहनों में फास्टैग लगा रहे हैं। ----

कोरोना को लेकर फिर जारी हुआ अलर्ट, लग सकता है लॉकडाउन यह भी पढ़ें
हर दिन 600 से अधिक वाहनों से वसूली जा रही दोगुनी चार्ज टोल प्लाजा लखीसराय पर कर्मचारियों द्वारा वाहन चालकों को फास्टैग लगाने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है ताकि यात्री को दोगुना टैक्स देना ना पड़े। इससे ईंधन के साथ-साथ समय की भी बचत होती है लेकिन जिन वाहनों में फास्टैग नहीं लगाया गया है उनसे दोगुना पेनल्टी वसूली जा रही है। टोल प्लाजा से वर्तमान में 80 फीसद छोटी गाड़ी एवं 20 फीसद बड़ी गाड़ी सहित करीब 2,200 गाड़ी गुजरती है। इसमें बिना फास्टैग वाले करीब 600 वाहनों से रोज दोगुना चार्ज वसूला जा रहा है। फास्टट्रैक लगने के बाद टोल की वसूली में वृद्धि हुई है।
नीतीश कुमार, नोडल अफसर, एनएचएआइ फास्टैग
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार