त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 19,12,420 वोटर करेंगे मतदान

पूर्णिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। इस बार जिले के 19,12,420 मतदाता पंचायत चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव-2020 के मतदाता सूची के आधार पर वार्ड वार विखंडित मतदाता सूची का मुद्रण 24 ़फरवरी को किया जाएगा। जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि जिले में इस बार पंचायत चुनाव में 19,12,420 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें 9,89,972 पुरुष मतदाता, 9,22,396 महिला और 57 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दिया गया है। वोटर लिस्ट को पंचायत और वार्ड वार अलग किया गया है। इसी आधार पर ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद का चुनाव भौगोलिक सीमा के अनुसार मतदाता सूची तैयार करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार जिले के 246 पंचायत के 3354 वार्ड के आधार पर मतदाता सूची तैयार किया गया है।


धमदाहा में सबसे ज्यादा 196042 मतदाता
------------------------------
जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि इस बार जिलें के 246 पंचायत के 3354 वार्ड के आधार पर मतदाता सूची तैयार किया गया है। विधानसभा चुनाव के मतदाता सूची के आधार पर वार्डवार मतदाता सूची विखंडन का काम किया गया है। जिले में सबसे ज्यादा धमदाहा प्रखंड के 26 पंचायत के लिए 1 लाख 96 हजार 42 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं सबसे कम श्रीनगर प्रखंड के 9 पंचायत के लिए 68654 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। किस प्रखंड में किस वर्ग के कितने मतदाता
------------------------------
प्रखंड का नाम - कुल मतदाता - पुरुष मतदाता महिला मतदाता -अन्य
1.पूर्णिया पूर्व-153196 - 79376 - 73816 - 4
2.कसबा - 91541 -48080 43457 4
3.जलालगढ़ - 73552-37974 35573 5
4.श्रीनगर -68654 - 35153 -33499 -2
5.केनगर -149815-77359 72450-6
6.बनमनखी - 206296- 105159-101131-6
7.धमदाहा -196042-101224-94816-2
8.बीकोठी -138257-70691-67566-0
9.भवानीपुर -102416-52735-49676-5
10.रुपौली -146246-76097-70144-5
11.अमौर -186614-97718-88891-5
12.बैसा -127455-65993-61462-0
13.बायसी -137054-71895-65150-9
14.डगरुआ -135282-70518- 64760-4
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार