पूर्णिया कॉलेज से बीसीए ऑनर्स में 49 में 22 परीक्षार्थी पास

पूर्णिया। पूर्णिया विश्वविद्यालय ने वोकेशनल कोर्स बीबीए, बीसीए, सीएनडी ऑनर्स का द्वितीय खंड, बीसीए सेमेस्टर का द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर सहित बीटेक द्वितीय एवं तृतीय खंड 2020 का परीक्षाफल मंगलवार को जारी कर दिया है। जारी परीक्षाफल में पूर्णिया कॉलेज से बीसीए ऑनर्स के द्वितीय खंड में 49 में 22 परीक्षार्थी पास हुए हैं और 18 प्रमोट एवं आठ परीक्षार्थी फेल हुए हैं।

पूर्णिया महिला कॉलेज से सीएनडी के द्वितीय खंड में 26 छात्राओं में से 11 पास, 14 प्रमोट एवं एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रही थी। इधर, बीसीए सेमेस्टर के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षाफल जारी हुआ है।

पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज नाथ यादव के निर्देश एवं सतत निगरानी में रिकॉर्ड अवधि में परीक्षाफल प्रकाशित किया गया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनय कुमार सिंह ने बताया कि उक्त सफलता विश्वविद्यालय के शिक्षक, परीक्षकों, परीक्षा विभाग के सहयोगियों के सहयोग से ही संभव हो सका है। छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए परीक्षाफल को पूर्णिया विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। 25 नवंबर से हुई थी परीक्षा
-------------
पूर्णिया विश्वविद्यालय में बीटेक, बीसीए ऑनर्स, सीएनडी ऑनर्स, बीबीए ऑनर्स एवं बीसीए सेमेस्टर की परीक्षा एक साथ 25 नवंबर से शुरू होकर नौ दिसंबर तक चली थी। इसका परीक्षा केंद्र अलग-अलग कॉलेजों में बनाया गया था।
बीटेक की परीक्षा अररिया कॉलेज में हुई थी। इसमें एमआइटी रामबाग एवं मिलिया किशनगंज कॉलेज ऑफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलॉजी किशनगंज के परीक्षार्थी शामिल हुए थे। बीसीए ऑनर्स, सीएनडी ऑनर्स, बीबीए ऑनर्स के द्वितीय खंड एवं बीसीए द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर जून 2020 की परीक्षा बीएमटी लॉ कॉलेज पूर्णिया में हुई थी। इसमें पांच कॉलेज डीएस कॉलेज कटिहार, केबीझा कॉलेज कटिहार, जीएलएम कॉलेज बनमनखी, पूर्णिया कॉलेज एवं पूर्णिया महिला कॉलेज के परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार