शोभनी गांव की छोहारा देवी की तीस बीघा जमीन 11 लोगों की हत्या का बना कारण

लखीसराय । मसोमात छोहारा देवी की तीस बीघा जमीन सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के शोभनी गांव में खूनी जंग का अखाड़ा बना हुआ है। मसोमात की जमीन पर कब्जा जमाने को लेकर करीब 25 वर्षों में दो गुटों में जारी खूनी संघर्ष में अब तक 11 लोगों की हत्या हो चुकी है। इसमें एक पक्ष से सात एवं दूसरे पक्ष से चार लोगों की अब तक हत्या हो चुकी है। मसोमात छोहारा देवी की जमीन को लेकर विगत आठ वर्ष से खूनी संघर्ष थमा हुआ था। आठ वर्ष बाद एक बार फिर सोमवार की शाम सुबोध सिंह ने गोली मारकर रंजन सिंह उर्फ रानी सिंह की हत्या कर खूनी संघर्ष को हवा दे दी है। शोभनी निवासी निर्भय कुंवर एवं उसकी पत्नी छोहारा देवी को कोई संतान नहीं था। निर्भय कुंवर की मौत के बाद उसके गोतिया के अलावा गांव के अपराधी उनकी 30 बीघे जमीन पर कब्जा जमाने के लिए सक्रिय हो गया। जिले के कुख्यात अपराधी भी मसोमात छुहारा देवी की जमीन पर कब्जा जमाने में पीछे नहीं रहा। दबंग परिवार रहने के कारण राजीव सिंह के पक्ष के लोगों द्वारा छोहारा देवी की अधिकांश जमीन पर कब्जा जमा लिया गया था। इसी को लेकर 25 वर्ष पूर्व जिले के कुख्यात अपराधी कैलू यादव द्वारा राजीव सिंह के पिता सोनेलाल सिंह को लक्ष्मीपुर गांव से पकड़कर बहियार ले जाकर हत्या कर दी गई। ज्वालप्पा स्थान के समीप स्थित छोहारा देवी के करीब 16 बीघे जमीन पर कब्जा कर लिया गया। अभी भी उक्त जमीन कुख्यात अपराधी के ही कब्जे में है। इधर मसोमात छोहारा देवी की शोभनी गांव के समीप स्थित करीब सात बीघे जमीन पर कब्जा जमाने को लेकर गांव में हत्याओं का सिलसिला जारी हो गया। राजीव सिंह पक्ष के ही शोभनी निवासी शिक्षक गेंधारी सिंह की हत्या कर दी गई। इसमें करीब सात वर्ष पूर्व स्व. रामउचित सिंह के पुत्र सुबोध सिंह को आजीवन कारावास की सजा भी हुई है। इसमें फिलहाल वे जमानत पर है। इसके बाद उसी पक्ष के रतन सिंह, भोपाली सिंह सहित दो लोग एवं नारद सिंह के 10 वर्षीय पुत्र की हत्या हो चुकी है। जबकि दूसरे पक्ष के सुबोध सिंह के पिता रामउचित सिंह, भाई विनोद सिंह उर्फ कफन सिंह, ब्रह्मदेव कुंवर एवं रामपाल कुंवर की हत्या हो चुकी है। इसमें से रामउचित सिंह हत्याकांड में विगत पांच दिन पूर्व दो लोगों नारद सिंह एवं उसके भतीजा बब्बन सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। राजीव सिंह हत्याकांड के बाद एक बार फिर शोभनी गांव में आपसी रंजिश दहक उठा है।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार