कई ट्रेनें होंगी रद, कई का होगा मार्ग परिवर्तन

जमुई। सोनपुर मंडल में यार्ड रिमॉडलिग से संबंधित प्रि-एनआइ एवं एनआइ (इंटरलॉकिग) कार्य के कारण कई ट्रेनों को रद एवं कई अन्य ट्रेनों को संक्षिप्त प्रारंभ व समापन किया जाएगा। एक ट्रेन मार्ग बदलकर चलेगी। यह जानकारी मंगलवार को पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के पीआरओ गौतम सरकार ने एक विज्ञप्ति जारी कर दिया।

27 फरवरी को 03165 कोलकाता-सीतामढ़ी स्पेशल व 03185 सियालदह-जयनगर स्पेशल एवं 28 फरवरी को 03166 सीतामढ़ी - कोलकाता स्पेशल व 03186 जयनगर-सियालदह स्पेशल रद रहेगी। इसके अलावा 05048 गोरखपुर - कोलकाता स्पेशल एवं 05028 गोरखपुर - हटिया स्पेशल 28 फरवरी को रद रहेगी। 01 मार्च को 05027 हटिया - गोरखपुर स्पेशल एवं 05047 कोलकाता - गोरखपुर स्पेशल रद रहेगी।

--
इन ट्रेनों का होगा मार्ग परिवर्तन
03106 बलिया - सियालदह स्पेशल 25 फरवरी से 02 मार्च तक परमानंदपुर - पाटलिपुत्र - पटना जंक्शन और मोकामा के रास्ते चलेगी।
--
ट्रेनों का संक्षिप्त समापन एवं संक्षिप्त प्रारंभ।
07005 हैदराबाद - रक्सौल स्पेशल ट्रेन 25 फरवरी को बरौनी में संक्षिप्त समापन होगा।
07006 रक्सौल हैदराबाद स्पेशल ट्रेन 28 फरवरी को बरौनी में संक्षिप्त प्रारंभ होगा।
03021 हावड़ा - रक्सौल स्पेशल ट्रेन 27 फरवरी को बरौनी में संक्षिप्त समापन होगा।
03022 रक्सौल - हावड़ा स्पेशल ट्रेन 28 फरवरी को बरौनी से संक्षिप्त प्रारंभ होगा।
03135 कोलकाता - जयनगर स्पेशल ट्रेन 27 फरवरी को बरौनी में संक्षिप्त समापन होगा।
03136 जयनगर - कोलकाता स्पेशल ट्रेन 28 फरवरी को बरौनी से संक्षिप्त प्रारंभ होगा।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार