गोल्डन कार्ड के लिए पांच दिनो में प्राप्त हुए मात्र 609 आवेदन

जमुई। जिले भर के सभी प्रखंडों में बीते 17 फरवरी से पंचायत स्तर पर गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए के नि:शुल्क इलाज का प्रविधान है। सोमवार तक की रिपोर्ट पर नजर डालें तो मात्र 609 व्यक्ति का ही अबतक आवेदन प्राप्त हुआ है जो चिता का विषय है।

जानकारी के अनुसार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के व्यक्ति को सरकार द्वारा प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक की नि:शुल्क चिकित्सा मुहैया कराने जाने को लेकर सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई थी, इसके माध्यम से प्रत्येक परिवार को एक गोल्डन कार्ड मुहैया कराया जा रहा है। इसी के आधार पर नामित अस्पताल में चिकित्सा मुहैया कराया जाता है। गोल्डन कार्ड में प्रगति होता नहीं देख डीएम अवनीश कुमार सिंह के द्वारा स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया कि वह स्थानीय प्रखंड प्रशासन के सहयोग से चिन्हित पंचायत में शिविर लगाए। जहां उक्त कार्ड बनाने को लेकर आवश्यक कागजात जमा किया जाए। हालांकि लक्ष्य को पूरा करने के लिए अभी आठ दिन बाकी है। शिविर को लेकर सभी जवाबदेह को लक्ष्य दिया गया कि कम से कम 97 हजार 113 नए गोल्डन कार्ड बनाए। इसमें बरहट प्रखंड क्षेत्र में 6976, झाझा में 1258, गिद्धौर में 5333, अलीगंज में 7325, सिकन्दरा में 7993, सोनो में 13515 सहित अन्य प्रखंड का लक्ष्य रखा गया है। लेकिन पांच दिनों की रिपोर्ट पर नजर डालें तो अभी तक बरहट प्रखंड क्षेत्र में 12, चकाई में 41, गिद्धौऱ में 34,अलीगंज में 280, सदर में 65, झाझा में 78, खैरा में 14, लक्ष्मीपुर में छह, सिकन्दरा में 45 एवं सोनो में 34 लोगों का आवेदन प्राप्त हुआ है। लोगों ने बताया कि तीन मार्च तक चलने वाले उक्त शिविर में मात्र अब आठ दिन बाकी है। ऐसे में लक्ष्य प्राप्त करना लोहे के चने चबाने के बराबर होगा।
कई ट्रेनें होंगी रद, कई का होगा मार्ग परिवर्तन यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार