अब पांच मार्च को 122 वाहनों की होगी नीलामी

जमुई। शराबबंदी कानून के तहत जब्त वाहनों की नीलामी अब 5 मार्च को की जाएगी। इसके लिए तीन मार्च तक वाहनों की निर्धारित न्यूनतम मूल्य की 10 फीसद राशि अग्रधन के साथ उत्पाद कार्यालय में आवेदन जमा करना होगा।

गौरतलब हो कि यह नीलामी पहले 18 फरवरी को होनी थी लेकिन परीक्षा ड्यूटी के साथ-साथ नीलामी में लोगों की दिलचस्पी नहीं लेने के कारण स्थगित कर दिया गया था। इसके पहले भी 2019 में हुई नीलामी में मात्र 29 लोग ही शामिल हुए थे। वाहनों की नीलामी प्रक्रिया अपर समाहर्ता कुमार संजय प्रसाद की अध्यक्षता में गठित नीलामी समिति के निगरानी में होगी। उत्पाद अधीक्षक संजीव ठाकुर ने बताया कि कुल 122 वाहनों की नीलामी के लिए अब पांच मार्च को बोली लगाई जाएगी। सभी जब्त वाहनों की स्थिति एवं वर्ष के हिसाब से न्यूनतम मूल्य निर्धारित है। नीलामी के लिए सूचीबद्ध वाहनों में मोटरसाइकिल से लेकर होंडा सिटी और टवेरा जैसी लग्जरी कार तथा सफारी, भिक्टा, जाइलो, बोलेरो, सुमो गोल्ड तथा एम्बसडर कार सहित ट्रक और टेंपो भी शामिल है। वाहनों की न्यूनतम निर्धारित राशि 11,000 से लेकर 8,75,000 रुपये तक है। जिन वाहनों की नीलामी पांच मार्च को होनी है उसमें अधिकांश 2016 में शराब बंदी कानून लागू होने के बाद से लेकर 2019 तक जब्त किए गए वाहन हैं। जब्त वाहनों की सर्वाधिक संख्या खैरा थाना में 27 है। जबकि उत्पाद थाना के अधीन 26 तथा सोनो थाना अंतर्गत 23 वाहन हैं। चकाई में भी 11 वाहन नीलामी के लिए खड़ी है। इसके अलावा चंद्रमंडी, सिकंदरा, लक्ष्मीपुर, गिद्धौर मलयपुर तथा झाझा थाना में भी खड़ी जब्त वाहनों को नीलाम किया जाएगा।
कई ट्रेनें होंगी रद, कई का होगा मार्ग परिवर्तन यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार