सड़क निर्माण शुरू होने से पहले हो रहे चिंतित

जमुई। राष्ट्रीय राजमार्ग 333ए बरबीघा से पंजवारा तक सड़क निर्माण कार्य शुरू होने की सूचना से सिमुलतला बाजार के लोग चिंतित हो गए हैं। दरअसल इस सड़क के सिमुलतला बाजार के बीच से गुजरने की बात बताई जा रही है। सड़क की चौड़ाई 16 मीटर होगी है। ऐसे में बाजार की दुकानों व घरों के कुछ हिस्से सड़क में आएगी। इसी आशंका में लोग चितित हैं।

बताया जाता है कि लोहिया चौक से थोड़ी दूर खुरंडा मोड़ और ग्राम भारती के मध्य से सिमुलतला बाजार होते हुए गोपाल मंदिर से होकर सड़क निकलेगी। सड़क निर्माण से संबंधित डीपीआर को लोक समिति से मंजूरी मिल गई है। सड़क निर्माण के लिए केंद्र ने 900 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। पंद्रह दिनों से हल्का कर्मचारी अशोक कुमार सिंह सड़क के आसपास की जमीन के खाता खेसरा की सूची तैयार करने में जुटे हैं। अंचलाधिकारी रंजन ने बताया कि गजट के लिए सड़क के आसपास की जमीन का खाता खेसरा की जानकारी ले रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग लखीसराय डिवीजन के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 333 ए का प्रक्रिया चल रहा है।

--
14 बायपास और दो रेलवे ओवरब्रिज का होगा निर्माण
राष्ट्रीय राजमार्ग में 14 बायपास तथा दो रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य होना है। शेखपुरा और नरगंजो में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण होगा। शेखपुरा, सिकंदरा, जमुई, खैरा, मांगोबंदर, केंदुआ, सोनो, झाझा, नरगंजो, भैरोगंज, कटोरिया, बांका, लकपुरा और पंजवारा में बायपास का निर्माण होना प्रस्तावित है। पुराने पुलों की जगह आठ नए पुल का भी निर्माण होना है। जिसमें छह पुल बायपास में बनेंगे। सिकंदरा- 2.758 किमी, जमुई- 4.311 किमी, खैरा- 3.927 किमी, मांगोबंदर- 1.894 किमी, केंदुआ- 2.070 किमी, सोनो- 1.746 किमी, झाझा- 8.869 किमी, नरगंजो- 1.972 किमी, भैरोगंज- 2.029 किमी, कटोरिया - 1.681 किमी, बांका- 7.194 किमी, लकपुरा- 3.620 किमी, पंजवारा- 1.940 किमी का बायपास है। सड़क के लिए बड़ा पुल- 6, छोटा पुल- 62, रेलवे ओवरब्रिज- 2, रेलवे अंडर ब्रिज- 1, पुलिया- 388, बड़ा जंक्शन- 35 छोटा जंक्शन- 120।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार