अंतिम दिन 42 परीक्षार्थियों ले लिया भाग, नौ रहे अनुपस्थित

शिवहर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में नौ केंद्रों पर जारी मैट्रिक परीक्षा का शांतिपूर्ण समापन हो गया। पूरे परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को निष्कासित नहीं होना पड़ा। परीक्षा के अंतिम दिन बुधवार को कुल 42 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। जबकि, नौ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली में 27 परीक्षार्थियों में से 22 व दूसरी पाली में 24 में 20 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि, पहली पाली में पांच व दूसरी पाली में चार समेत नौ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल तैनात रहे। प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर विद्यालय शिवहर में पहली पाली में 01 में 01 व दूसरी पाली में 02 में 01 परीक्षार्थी शामिल हुए। नवाब हाईस्कूल शिवहर में पहली पाली में 10 में 08, राम खेलावन जंगी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुशहर में पहली पाली में 03 में 02 व दूसरी पाली 01 में 01, केएनएस पब्लिक स्कूल कुशहर में पहली पाली में 08 में 07 व दूसरी पाली में 03 में 03, ठाकुर रामनंदन राजेंद्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फतहपुर में पहली पाली में 02 में 01 व दूसरी पाली 07 में 06, कलावती जियालाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबा कला में पहली पाली में 01 में 01 व दूसरी पाली में 01 में 01, डीपीएस पब्लिक स्कूल फतेहपुर में दूसरी पाली में 05 में 03, प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपराही में दूसरी पाली में 03 में 03 व मध्य विद्यालय चमनपुर स्थित परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में 02 में 02 व दूसरी पाली में 02 में 02 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार