IT Rules 2021: 18 साल से कम उम्र के यूजर नहीं देख सकेंगे एडल्ट कंटेंट, OTT Platforms को ऐसे कंटेट को देनी होगा A रेटिंग

केंद्र सरकार ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (OTT platforms) और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए नए नियम बनाये हैं। इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (गाइडेंस फॉर इंटरमीडियरीज एंड डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड) रूल्स, 2021, के तहत अब OTT platforms को अपने कंटेट को क्लासिफाई करना होगा कि वे किस कैटेगरी के हैं और किस उम्र के यूजर उस कंटेंट को देख सकते हैं। यानी OTT platforms को अब अपने कंटेंट को classification ratings देनी होगी।नए इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी नियमों के मुताबिक, एडल्ट कंटेंट परोसने से पहले नेटफ्लिक्स (Netflix), एमेजॉन प्राइम (Amazon Prime) और डिज्नी हॉटस्टार (Disney Hotstar) जैसे OTT platforms को अब इसे A रेटिंग देनी होगी। मनीकंट्रोल ने इसकी एक कॉपी देखी है उसके मुताबिक, एडल्ट कंटेट को अब 18 साल से कम के यूजर नहीं देख पाएंगे। इन OTT platforms पर अश्लीलता परोसने का आरोप काफी समय से लग रहा है, इसके नियमन के लिए केंद्र सरकार यह नया नियम लेकर आई है। सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook ( https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/ ) और Twitter ( https://twitter.com/MoneycontrolH ) पर फॉलो करें।

अन्य समाचार