जो रूट ने भारत के खिलाफ माइकल क्लार्क की तरह किया करिश्मा, कैसा रहा है टीम इंडिया का ऐसे मैच में रिकॉर्ड

नई दिल्ली: अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जा रहे डे नाइट टेस्ट मैच हर पल एक नया रंग दिखा रहा है. पहले टीम इंडिया के स्पिनरों ने इंग्लैंड को 112 रनों पर ढेर कर दिया. उसके बाद उम्मीदों के घोडों पर सवार भारत की टीम भी जल्दी ढह गई. हालांकि लग रहा था कि टीम इंडिया बडा स्कोर बनाएगी. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 99 रनों पर 3 विकेट खो दिए थे. सभी उम्मीद कर रहे थे, भारत 150 रनों की लीड ले लेगा. लेकिन दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही भारत के विकेटों का पतन शुरू हो गया. और इस मैच में सबसे चौंकाने वाला फैक्टर बने इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट. बल्लेबाजी में नाकाम रहे रूट ने अपनी घूमती गेंदों से टीम इंडिया की जडें उखाड दीं. उन्हेांने अपनी इस गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी माइकल क्लार्क की याद दिला दी.2004 में मुंबई में टीम इंडिया के खिलाफ खेलते हुए तब माइकल क्लार्क ने 6 ओवर में 9 रन देकर 6 विकेट झटक लिए थे. हालांकि उस मैच का परिणाम इंडिया के पक्ष में रहा था. अब इंग्लैंड की टीम ने भारत को पहली पारी में 145 रनों पर रोक दिया. जब टीम इंडिया बडे स्कोर की उम्मीद में उतरी, तो जो रूट ने उसे रोक दिया. उन्होंने 6.2 ओवर में 8 रन देकर 5 विकेट लिए. ये डे नाइट टेस्ट मैच में किसी भी इंग्लैंड के गेंदबाज के द्वारा अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन है.तब लो स्कोरिंग मैच में मिली थी भारत को जीत ऑस्ट्रेलिया की ओर से भले क्लार्क ने करिश्माई गेंदबाजी की हो, लेकिन नतीजा भारत के पक्ष में रहा था.

अन्य समाचार