जहानाबाद में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

जहानाबाद। शराब तस्करों के खिलाफ संचालित अभियान के तहत कल्पा ओपी की पुलिस तथा उत्पाद विभाग की टीम ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी की। पांच लीटर महुआ शराब के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शराब बनाने के लिए रखे गए तकरीबन आठ क्विटल फुला हुआ जावा महुआ, उपकरण तथा भट्ठियों को मौके पर ही नष्ट कर दिया है। बर्तन भी तोड़ दिए गए। पंद्रह लीटर महुआ शराब की बरामदगी भी की है। ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि धंधरविगहा गांव में छापेमारी के दौरान पांच लीटर महुआ शराब के साथ वालेश्वर मांझी को गिरफ्तार किया गया है। उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। उधर, उत्पाद विभाग की टीम ने पुनित विगहा तथा दक्षिणी दौलतपुर के बधार में छापेमारी कर तकरीबन आठ क्विटल फुला हुआ जावा महुआ को नष्ट किया है। टीम के लोगों ने झाड़ी में छुपाकर रखे पंद्रह लीटर महुआ शराब की बरामदगी भी की है। हालांकि टीम एक भी कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो सकी। जहानाबाद में देसी- विदेशी शराब का विनष्टीकरण


स्थानीय उत्पाद विभाग के डीपो में गुरुवार को विभिन्न थाने द्वारा जब्त की गई देसी- विदेशी शराब को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विनष्ट किया गया। उत्पाद अधीक्षक कृष्ण मुरारी ने बताया कि इस दौरान 27 लीटर विदेशी शराब, 763 लीटर महुआ शराब तथा आठ किलो फूल महुआ को विनष्ट किया गया है। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारियों निखिल धनराज, एस डी पी ओ अशोक कुमार पांडे के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे ।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार