IND vs ENG, 3rd Test: रविचंद्रन अश्विन ने झटके 400 टेस्ट विकेट, इस मामले में बने नंबर-2

India vs England, 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दिग्गजों की फेहरिस्त में अपनी जगह बना ली। रविचंद्रन अश्विन 400 टेस्ट शिकार करने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा अनिल कुंबले, कपिल देव और हरभजन सिंह कर चुके थे।

रविचंद्रन अश्विन इस मामले में बने नंबर-2
रविचंद्रन अश्विन सबसे तेज 400 टेस्ट शिकार करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। मुथैया मुरलीधरन ने 72 मैचों में इस आंकड़े को छुआ था, जबकि अश्विन को यहां तक पहुंचने में 77 मैच लगे।
सबसे तेज 400 टेस्ट विकेट:
72 मुथैया मुरलीधरन77 रविचंद्रन अश्विन80 रिचर्ड हेडली / डेल स्टेन84 रंगना हेराथ85 अनिल कुंबले
सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल करने वाले भारतीय-
619 विकेट - अनिल कुंबले 434 विकेट - कपिल देव417 विकेट - हरभजन सिंह401 विकेट - रविचंद्रन अश्विन
जोफ्रा आर्चर को रविचंद्रन अश्विन ने बनाया 400वां टेस्ट शिकार
साल 2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी के 23.2 ओवर में जोफ्रा आर्चर को पगबाधा आउट कर इस मुकाम को छुआ। इस गेंदबाज ने पहली पारी में महज 26 रन देकर 3 विकेट झटके थे।
अश्विन टेस्ट मैचों में 400 विकेट लेने वाले दुनिया के 16वें और भारत के चौथे गेंदबाज बन गये हैं। वह छठे स्पिनर हैं जिन्होंने टेस्ट मैचों में 400 विकेट लिये हैं। अश्विन ने 29 बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट और सात बार मैच में दस या इससे अधिक विकेट लिए हैं। उन्होंने अपनी भारत में 46 मैचों में 277 और विदेशों में 31 मैचों में 123 विकेट हासिल किए हैं। उपमहाद्वीप की अनुकूल परिस्थितियों में उनकी गेंदबाजी की तूती बोली है। उन्होंने अपने 317 विकेट भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में लिये हैं।

अन्य समाचार