LIVE SCORE, India vs England, 3rd Test: डिनर ब्रेक तक जीत से 38 रन दूर भारत, स्कोर 11/0

Live Updates

डिनर रिपोर्ट: इंग्लैंड को 81 रन पर ऑलआउट करने के बाद 49 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने डिनर से पहले खेले दो ओवर में 11 रन बनाए। ब्रेक तक रोहित शर्मा (6) और शुबमन गिल (1) क्रीज पर टिके हुए हैं।
England are bowled out for 81. India's target to win the Test is 49.
We are still in the second session of the second day of this Test. #INDvENG pic.twitter.com/mN1Vzpab7j
- cricket.com.au (@cricketcomau) February 25, 2021
पारी रिपोर्ट: स्पिन गेंदबाजों रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने इंग्लैंड टीम की दूसरी पारी को 81 रनों पर समेटा। जिसके बाद भारत के सामने जीत के लिए 49 रनों का आसान लक्ष्य है। अक्षर ने मैच का अपना दूसरा पांच विकेट हॉल दर्ज कर 11 विकेट हासिल किए। वहीं अश्विन ने 15 ओवर में चार विकेट लिए।
A 10-for for Axar Patel in only his second Test ?
England have lost half their side!#INDvENG ➡️ https://t.co/0unCGUOHmI pic.twitter.com/hjn1adFXhO
- ICC (@ICC) February 25, 2021
19वें ओवर में अक्षर पटेल ने मैच का अपना दसवां विकेट लिया। ओवर की पांचवीं गेंद पर इंग्लिश कप्तान जो रूट अंदर आती हुई गेंद पर चकमा खा गए और एलबीडब्ल्यू आउट हुए।
18वें ओवर में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बेन स्टोक्स को टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार आउट किया। ओवर की दूसरी गेंद पर स्टोक्स गेंद को डिफेंड करने की कोशिश में टर्न से बीट हुए और एलबीडब्ल्यू आउट हुए।
England 3⃣ down!
It's that man @akshar2026 who strikes once again as Dominic Sibley gets out. ?? @Paytm #INDvENG #TeamIndia #PinkBallTest
Follow the match ? https://t.co/9HjQB6TZyX pic.twitter.com/kx3Tt71W8N
- BCCI (@BCCI) February 25, 2021
भारत को 145 रन पर समेटने के बाद 33 रनों की बढ़त के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम न मात्र 19 रन के ओवर पर तीन विकेट खो दिए। पारी की पहली ही गेंद पर अक्षर पटेल ने सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली को शून्य पर आउट किया। ओवर की तीसरी गेंद पर पटेल ने विकेटकीपर बल्लेबाज को शून्य पर बोल्ड किया। इंग्लैंड का तीसरा विकेट नौंवे ओवर में गिरा जब पटेल ने डॉमिनिक सिबली को विकेटकीपर रिषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया।
भारतीय टीम की पारी खत्म होने के साथ ही टी ब्रेक का ऐलान कर दिया गया है।
वहीं 41वें ओवर में भारत को बड़ा झटका लगा जब सेट बल्लेबाज रोहित लीच की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। रोहित के पवेलियन लौटने के बाद टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम बिखर गया और पूरी टीम145 पर ऑलआउट हो गई।
पारी रिपोर्ट: मोटेरा टेस्ट के पहले दिन अर्धशतक जड़ने वाले रोहित शर्मा ने मैच के दूसरे दिन अजिंक्य रहाणे के साथ पारी की शुरुआत की लेकिन इंग्लिश स्पिनर जैक लीच और कप्तान जो रूट ने मिलकर भारतीय बल्लेबाजी क्रम को बिखेर दिया। दिन का पहला विकेट उप कप्तान रहाणे के रूप में गिरा जो 39वें ओर में लीच के शिकार बने।
Hello from Ahmedabad ☀️
We are Day 2️⃣ ready ?? #TeamIndia #INDvENG #PinkBallTest @Paytm pic.twitter.com/esHRzYYnIV
- BCCI (@BCCI) February 25, 2021
5⃣0⃣ for @ImRo45! ??
He reaches his 12th Test half-century in 63 balls. ?? @Paytm #INDvENG #TeamIndia #PinkBallTest
Follow the match ? https://t.co/9HjQB6TZyX pic.twitter.com/iOiy9vgOym
- BCCI (@BCCI) February 24, 2021
England's review against Rohit Sharma had us like ⬇️#INDvENG pic.twitter.com/X37KcQU0sg
- Delhi Capitals (@DelhiCapitals) February 24, 2021
Oh no! Leach has trapped Pujara in front of the stumps. Two wickets in quick succession ☹️ https://t.co/vOANjpjKiT
- Mumbai Indians (@mipaltan) February 24, 2021
The lights are ON & what a spectacle the Narendra Modi Stadium is ???.@GCAMotera @Paytm #INDvENG #TeamIndia #PinkBallTest pic.twitter.com/4rYT7ujOIh
- BCCI (@BCCI) February 24, 2021
That's Dinner on Day 1 of the third @Paytm #INDvENG #PinkBallTest!#TeamIndia 5/0 in 5 overs after bowling out England for 112.
Scorecard ? https://t.co/9HjQB6TZyX pic.twitter.com/OFAG8Ew0eF
- BCCI (@BCCI) February 24, 2021
इंग्लैंड को 112 पर समेटने के बाद रोहित शर्मा और शुबमन गिल भारत की पारी शुरू करने मैदान पर उतरे।
पारी रिपोर्ट: भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम 112 के स्कोर पर ढेर हो गई। मोटेरा के नए स्टेडियम में पिंक बॉल से खेले जा रहे मैच में स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने करियर का दूसरा पांच विकेट हॉल दर्ज किया। इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ने अर्धशतकीय पारी खेली। पटेल ने 21.4 ओवर में 38 रन पर 6 विकेट लिए। वहीं स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तीन सफलताएं हासिल की। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को एक सफलता मिली।
Fourth wicket for Axar Patel!
England are 93/7 ?#INDvENG ➡️ https://t.co/0unCGUOHmI pic.twitter.com/OjpSZQ0Avo
- ICC (@ICC) February 24, 2021
Two wickets in the first 11 balls after lunch for India's spinners and England (who selected only one front-line spinner) are deep in it at 6-81
?: Sportzpics/BCCI
Follow live: https://t.co/jPMlVLquAw #INDvENG pic.twitter.com/8DvZCDCnSV
- cricket.com.au (@cricketcomau) February 24, 2021
टी रिपोर्ट: पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी पहले सेशन में लड़खड़ा गई। टी ब्रेक तक मेहमान टीम ने 81 रन के स्कोर पर चार विकेट खो दिए। पहला सेशन खत्म होने तक बेन स्टोक्स और ओली पोप क्रीज पर टिके हुए हैं।
तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जा रही पिच पर पहले दिन के पहले सेशन में स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने दो विकेट लिए। वहीं रविचंद्रन अश्विन और इशांत शर्मा ने 1-1 विकेट लिया।
England 2⃣ down!
Local boy @akshar2026 strikes on his first ball of the match. ??
Jonny Bairstow is out LBW! @Paytm #INDvENG #TeamIndia #PinkBallTest
Follow the match ? https://t.co/9HjQB6TZyX pic.twitter.com/4bdpgk0tMA
- BCCI (@BCCI) February 24, 2021
अमित शाह और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए खिलाड़ियों के साथ बातचीत की। राष्ट्रपति कोविंद ने 100वां टेस्ट खेल रहे इशांत शर्मा को एक विशेष टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट किया।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वो भी पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते। कोहली ने बताया कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह और वाशिंगटन सुंदर की वापसी हुई है और मोहम्मद सिराज के साथ कुलदीप यादव आज के मैच में बाहर बैठेंगे।
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): डॉमिनिक सिबली, जैक क्रॉली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
पिच रिपोर्ट: मोटेरा स्टेडियम की पिच सूखी है और सतह पर काफी दरारें भी दिख रही हैं। गौर करने वाली बात है कि पिच को तैयार करने के लिए लाल मिट्टी मुंबई से लगाई गई थी। ऐसें में ये कहना गलत नहीं होगा कि ये पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। वहीं स्पिनर्स को विकेटों के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है।
टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा
Load More
Live Cricket Score, India vs England, 3rd Test, DAY 2:
मोटेरा टेस्ट के पहले दिन सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी की मदद से टीम इंडिया ने मोटेरा टेस्ट के पहले दिन तीन विकेट पर 99 रन का स्कोर खड़ा किया। दिन का खेल खत्म होने तक रोहित 82 गेंदो पर 57 रन बनाकर क्रीज पर टिके हैं और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे उनका साथ दे रहे हैं। इंग्लैंड को 112 रन पर ऑलआउट करने के बाद स्टंप तक टीम इंडिया 13 रन से पीछे है।
इंग्लैंड के लिए स्पिनर जैक लीच ने 10 ओवर में 2 विकेट लिए, जबकि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को एक सफलता मिली।
दिन की शुरुआत इंग्लैंड टीम की पारी के साथ हुई। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम ने सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली की एकतरफा अर्धशतकीय पारी के बावजूद इंग्लैंड टीम 112 रन पर ढेर हो गई।
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): डॉमिनिक सिबली, जैक क्रॉली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।
SERIES: England in India, 2021 Scorecard : IND 11/0 (2.0 Ovs) vs ENG

अन्य समाचार