Xiaomi ने लॉन्च किया Redmi K40 सीरीज

Xiaomi ने Redmi K40 सीरीज लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में Redmi K40, Redmi K40 Pro और Redmi K40 Pro+ शामिल है. ये स्मार्टफोन Redmi K30 को अगला वर्जन है. Redmi K40 Qualcomm Snapdragon 870 चिपसेट के साथ आता है. इसमें 48-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं Redmi K40 Pro और Redmi K40 Pro+ को Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है.

Redmi K40 की कीमत चीन में Redmi K40 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग 22,400 रुपये) रखी गई है. 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,199 (लगभग 24,700 रुपये) है. 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 28,000 रुपये) है. 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,699 (लगभग 30,000 रुपये) है.
Redmi K40 Pro और Redmi K40 Pro+ की कीमत Redmi K40 Pro के 6GB रैम और 128GB वैरिएंट की कीमत CNY 2,799 (लगभग 31,500 रुपये) से शुरू होती है. 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत CNY 2,999 (लगभग 33,700 रुपये) है. 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत और CNY 3,299 (लगभग 37,100 रुपये) है. Redmi K40 Pro+ के एकमात्र वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत CNY 3,699 (लगभग 41,600 रुपये) है.
Redmi K40 के स्पेसिफिकेशन्स Redmi K40 में 6.67-इंच की E4 AMOLED FHD+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. ये पंच होल कट आउट डिजाइन के साथ आता है. Redmi K40 Qualcomm Snapdragon 870 चिपसेट के साथ आता है. इसके बेस वेरिएंट में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है. जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है. ये Android 11 बेस्ड MIUI 12 पर चलता है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.1, GPS और USB Type-C पोर्ट दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 5-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है.
इसके फ्रंट में 20-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. फोन में 4,520mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.
Redmi K40 Pro और Redmi K40 Pro+ के स्पेसिफिकेशन्स Redmi K40 Pro और Redmi K40 Pro+ में 6.67-इंच की E4 AMOLED FHD+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. दोनो फोन्स Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट के साथ आते है. इसके साथ Adreno 660 GPU भी दिया गया है.
Redmi K40 Pro का टॉप वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. वहीं Redmi K40 Pro+ का एकमात्र वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. दोनों फोन्स Android 11 बेस्ड MIUI 12 पर चलते है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.1, GPS और USB Type-C पोर्ट दिया गया है. फोन में 4,520mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.
फोटोग्राफी के लिए Redmi K40 Pro और Redmi K40 Pro+ के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. Redmi K40 Pro में प्राइमरी लेंस 64-मेगापिक्सल का है. साथ में 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 5-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है. वहीं Redmi K40 Pro+ का प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है. जो Samsung HM2 सेंसर के साथ आता है. इसके साथ में 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 5-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है. दोनों फोन्स में सेल्फी के लिए फ्रंट में 20-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

अन्य समाचार