बरबट्टा में शुरू हुआ डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट

किशनगंज। प्रखंड की कठामठा पंचायत के बरबट्टा में आयोजित डे नाइट क्रिक्रेट टूर्नामेंट का एसपी कुमार आशीष ने फीता काट कर उद्घाटन किया।

इस अवसर पर एसपी ने कहा कि खेल से आपसी सौहार्द को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने खिलाड़ियों से अनुशासन का पालन करते हुए कहा कि अनुशासन ही कामयाबी की प्रथम सीढ़ी है। ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन सराहनीय है और आयोजनकर्ता बधाई के पात्र हैं।
आयोजन कमेटी के अध्यक्ष शाहजाद आलम ने कहा कि यह टूर्नामेंट 28 फरवरी को संपन्न हो जाएगा। विजेता टीम को 51 हजार नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी और उप विजेता टीम को 25 हजार नगद और एक ट्रॉफी प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि इम्तियाज असफी, अधिवक्ता सह जिला अध्यक्ष जदयू छात्र संघ इंतसार आलम, शाहजाद आलम, डॉ. शाह नफीस ,डॉ. शमशाद नासीर, मु. रब्बानी, ऐय्यूब आलम, जमील अख्तर, अब्दुल कय्यूम, रागीब अनवर, शाह नकिब, मिर्जा गालिब, सारिब आलम, रागीब अनवर, मुसव्विर आलम, मिस्टर राही, नदीम अख्तर, मिटू, इस्तियाक आलम, अकबर अली, इमरान आलम, राहिल आलम, महसरुल हक, दिलवर हुसैन समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे। पहला सेमीफाइनल आज

संवाद सहयोगी, किशनगंज: रूईधासा मैदान में केडीसीए टूर्नामेंट का आज ए डिवीजन का पहला सेमीफाइनल खेला जाना है। सुपर सिक्स में शानदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में पहुंचने वाले टीम में राजहंस क्लब रोलबाग, ड्रीम इलेवन धरमगंज, गाड़ीवान मोहल्ला क्रिकेट क्लब, एसवाइसीसी सीनियर ने अपनी जगह पक्की कर ली। आ पहला सेमी फाइनल एसवाइसीसी और राजहंस क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा। अब फाइनल में पहुंचने के लिए आज और कल दो दिन सेमीफाइनल मैच खेला जाना है। सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने वाली टीम के बीच एक मार्च को रूईधासा मैदान में फाइनल मैच खेला जाना है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार