KNEE या KNOWLEDGE में K को साइलेंट किसने और क्यों किया - LEARN ENGLISH WITH FUN

इंग्लिश के वर्ड जिसमे K साइलेंट होता है

इसलिए आज हम इंग्लिश लैंग्वेज के इन्हीं साइलेंट वर्ड्स की बात करेंगे और जानेंगे कि आखिर कुछ वर्ड् क्यों साइलेंट हो जाते हैं। तो आइए आज अपन बात करते हैं K से शुरू होने वाले वर्ड्स की। हम K से शुरू होने वाले बहुत से words को जानते हैं। जैसे-
KNOW ( नो)
KNIFE(नाइफ)
KNEE (नी)
KNOCK (नोक)
KNIGHT(नाईट)
KNOWLEDGE (नॉलेज)
अंग्रेजी भाषा में K के साइलेंट होने का Rule
आप इन सभी वर्ड्स में एक कॉमन पैटर्न देख रहे होंगे कि इन सभी में K और N जो कि व्यंजन (ONSONENT) के बाद एक स्वर (VOWEL ,वाउल्) आ रहा है। तो हमारा रूल यह है कि जब भी लगातार दो व्यंजन या कॉन्सोनेंट साथ में आते हैं तो उसके बाद आने वाला vowel या स्वर सबसे पहले आने वाले कॉन्सोनेंट को साइलेंट कर देता है।

अन्य समाचार