आशुलिपिक की नियुक्ति मामले की तीन सदस्यीय टीम ने की जांच

लखीसराय। आत्मा में गलत तरीके से आशुलिपिक की नियुक्ति पर पदाधिकारी मौन शीर्षक से 25 फरवरी 2021 को दैनिक जागरण में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद कृषि विभाग की नींद खुली है। शुक्रवार को उप निदेशक (शष्य), प्रक्षेत्र मुंगेर प्रमंडल, मुंगेर देवनंदन राम के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने जिला कृषि कार्यालय परिसर स्थित आत्मा कार्यालय पहुंचकर आत्मा के आशुलिपिक रतन कुमार के नियोजन संबंधित मामले की जांच की। जांच टीम में सहायक निदेशक, पौधा संरक्षण, मुंगेर अवधेश प्रसाद गुप्ता एवं सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण, मुंगेर अरूण कुमार पासवान मौजूद थे। इस दौरान जांच टीम द्वारा आत्मा कार्यालय के आशुलिपिक रतन कुमार के मैट्रिक, इंटर एवं स्नातक के सर्टिफिकेट की जांच की गई। इसके अलावा जांच टीम द्वारा जिलाधिकारी सह अध्यक्ष आत्मा लखीसराय एवं परियोजना निदेशक, (आत्मा) द्वारा समाचार पत्र में प्रकाशित की गई लेखापाल, आशुलिपिक, कंप्यूटर ऑपरेटर सह लिपिक एवं अनुसेवक सह चौकीदार की बहाली संबंधी सूचना एवं रतन कुमार के नियुक्ति पत्र की भी जांच की गई। टीम जांच के बाद आत्मा के आशुलिपिक रतन कुमार के शैक्षणिक पमाण-पत्रों, नियुक्ति पत्र एवं बहाली संबंधी निकाली गई सूचना की छाया प्रति अपने साथ ले गई। इस दौरान उप निदेशक (शष्य), प्रक्षेत्र मुंगेर प्रमंडल, मुंगेर देवनंदन राम ने बताया कि प्रथम ²ष्ट्या आत्मा के आशुलिपिक रतन कुमार की बहाली गलत तरीके से की गई प्रतीत होती है। बहाली को लेकर प्रकाशित सूचना में कार्यपालक सहायक पद नहीं है परंतु गलत तरीके से रतन कुमार का कार्यपालक सहायक के पद पर नियोजन कर उसे आशुलिपिक पद का नियुक्ति पत्र देकर बहाली कर ली गई है। जबकि आशुलिपिक पद के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक होना आवश्यक है। नियोजन के समय रतन कुमार इंटर ही थे। उन्होंने बताया कि रतन कुमार के तमाम शैक्षणिक प्रमाण पत्रों एवं नियुक्ति से संबंधित तमाम कागजात की गहन जांच कर रिपोर्ट विभाग को भेजी जाएगी।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार