तीन लाख की लागत से बनी पीसीसी का प्रमुख ने किया उद्घाटन

खगड़िया । प्रमुख संघ अध्यक्ष सह मानसी प्रखंड प्रमुख बलवीर चांद ने 15वीं वित्त आयोग की मद से पंचायत समिति योजना के तहत खुटिया पंचायत की मटिहानी गांव में तीन लाख 68 हजार आठ सौ रुपये की लागत से बनाए गए दो पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। उदघाटन उपरांत प्रमुख ने कहा कि प्रखंड में विकास की कार्य तेजी से हुआ है। पांच वर्षों के दौरान प्रखंड की सभी पंचायतों में योजना देने का काम किया है। आगे भी काम करता रहूंगा। इस मौके पर पूर्व प्रमुख दशरथ यादव, बलहा मुखिया संजीव कुमार, एमएलसी प्रतिनिधि दीपक कुमार, पूर्व मुखिया रामेश्वर यादव, बीरेंद्र कुमार, कारेलाल यादव, रविद्र यादव, रंजन कुमार, ध्रुव यादव, संजीव यादव आदि मौजूद थे। बायपास सड़क निर्माण का मार्ग हुआ प्रशस्त

= बायपास सड़क बनने बाद नहीं होगा शहर में जाम
जागरण संवाददाता, खगड़िया: शहर के बायपास सड़क निर्माण को लेकर सूबे के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी का भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संजय खंडेलिया द्वारा ध्यान आकृष्ट कराए जाने के बाद बायपास सड़क निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने के साथ निर्माण को लेकर टेंडर कराए जाने की स्वीकृति भी दी गई है। बायपास सड़क निर्माण को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संजय खंडेलिया ने पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी से मिलकर उनका ध्यान आकृष्ट करते हुए उन्हें बताया कि बायपास सड़क निर्माण कई विभागों की आपसी रस्साकशी का शिकार है। जिस कारण सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है। मंत्री ने कहा कि ये मसला उनके संज्ञान में था और चुकी अब सारे तथ्य सामने आ गए हैं। जिसके तहत मंत्री सम्राट चौधरी ने पथ निर्माण मंत्री और प्रधान सचिव सहित अन्य पदाधिकारियों से बात करके बायपास सड़क के निर्माण में आ रहे गतिरोध को और विभागीय पेंच को दूर किया। बायपास सड़क के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ। पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी के हवाले से संजय खंडेलिया ने बताया कि बायपास सड़क का निर्माण अब पथ निर्माण विभाग ही करेगा। साथ ही साथ यह भी बताया कि सड़क निर्माण कार्य के लिए निविदा आमंत्रित करने का आदेश भी संबंधित पदाधिकारियों को दे दिया गया है। इसे लेकर प्रदेश प्रवक्ता ने मंत्री सम्राट चौधरी को खगड़िया की जनता की और से साधुवाद दिया है।

अन्य समाचार