विकास दिवस के रूप में मनेगा सीएम का जन्म दिन

जासं, सुपौल: जदयू कार्यालय में जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिले के सभी प्रखंडों में बूथ स्तर तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन के अवसर पर 1 मार्च को विकास दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर बूथ स्तर के कार्यकर्ता 15 वर्षों के दौरान किए गए विकास कार्यों को आम जन-तक पहुंचाया जाएगा। बैठक में अमर कुमार चौधरी, युगल किशोर अग्रवाल, हरेकांत झा, जगदीश प्रसाद यादव, ओम प्रकाश यादव, प्रो. अशोक चौधरी, रामचंद्र यादव, खुर्शीद आलम, प्रमोद कुमार मंडल, अजय कुमार अजनबी, भूषण मंडल, पप्पू साह, राहुल कुमार ठाकुर आदि उपस्थित हुए।

कोरोना गाइडलाइन में खुलेंगे पहली से पांचवीं तक के स्कूल यह भी पढ़ें
-------------------------------------
दो दिवसीय सम्मेलन आज जासं, सुपौल: अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के तत्वावधान में जिला मुख्यालय स्थित मिलन मैरेज पैलेस में शनिवार से दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय जन चेतना सम्मेलन आयोजित की गई है। इसमें सामाजिक व धार्मिक कुरीति पर पूर्णविराम लगाते हुए स्वच्छ, सुंदर, खुशहाल, शिक्षित व विकसित समाज बनाने चर्चा होगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। जानकारी डॉ. अमन कुमार ने दी है।
-------------------------------------
पुलिस सप्ताह पर कार्यक्रम आयोजित त्रिवेणीगंज(सुपौल): पुलिस सप्ताह दिवस के अवसर पर थाना परिसर में स्कूली बच्चों के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। थानाध्यक्ष ने सभी बच्चों को कॉपी कलम और मेडल देकर सम्मानित किया। थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बिहार पुलिस सप्ताह दिवस मनाया जा रहा है और इसका मुख्य उद्देश्य है पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय बना रहे और लोगों का सहयोग मिले।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार