टीका केंद्र पर तीन कमरों का करें इंतजाम

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता

तीसरे फेज में बुजुर्गों व 45 वर्ष से ऊपर के बीमार लोगों का कोरोना टीकाकरण होना है। इसकी तैयारी के लिए जिला प्रतिरक्षण कार्यालय में शुक्रवार को चिह्नित सभी 16 निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। इसमें जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एके पांडेय ने प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि तीसरे फेज की शुरुआत एक मार्च से की जाएगी। सभी निजी अस्पताल में बने केंद्रों में तीन कमरों की सुविधा होनी चाहिए ताकि गाइडलाइन के अनुसार टीकाकरण पूरा किया जा सके।
बैठक में बताया गया कि एक कमरे में वेटिंग हॉल बनेगा। दूसरे में लाभुकों को टीका दिया जाएगा और तीसरे कमरे में ऑब्जर्वेशन रूम बनाया जाएगा। सभी अस्पतालों को बेहतर सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया गया है। तीसरे फेज के लिए शनिवार तक राज्य सरकार की ओर से स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी कर दिया जाएगा। डीआईओ ने बताया कि जारी दिशा-निर्देश के तहत निजी अस्पतालों में टीकाकरण किया जाएगा।

अन्य समाचार