विधान परिषद में उठा चकाई को अनुमंडल का दर्जा देने का मामला

चंद्रमंडी। बिहार विधान परिषद के चालू सत्र में शुक्रवार को सदन में चकाई को अनुमंडल का दर्जा देने का मामला उठा। विधान परिषद सदस्य संजय प्रसाद ने इसके लिए सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। विधान पार्षद ने कहा कि चकाई बिहार का अंतिम छोर पर बसा इलाका है। नक्सल प्रभावित, उग्रवाद प्रभावित और सुदूरवर्ती इलाका रहने के कारण अब तक यहां का समुचित विकास नहीं हो पाया है। आज भी यहां के लोग बेरोजगारी सिचाई के अभाव में पलायन को मजबूर हैं । उन्होंने सरकार से अविलंब चकाई को विकसित बनाने के लिए अनुमंडल का दर्जा देने की मांग की। इसके जवाब में सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि अनुमंडल के पुनर्गठन को लेकर उप मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया है। जहां से इस दिशा में निर्णय लिया जाता है। इसके लिए जिला अधिकारी के यहां पहले प्रस्ताव दें। वहां भी जिला स्तर पर कमेटी बनी हुई है। वहां से प्रस्ताव आने के बाद चकाई को अनुमंडल का दर्जा देने पर सरकार विचार करेगी। विधान पार्षद संजय प्रसाद ने बताया कि वे जल्द ही इस संबंध में जिलाधिकारी से मिलकर बात करेंगे।

लूटकांड के आरोपित युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार यह भी पढ़ें
======
सम्मानित किए गए संयोजक
संवाद सूत्र, झाझा(जमुई): प्रखंड के जामु खरैया गांव में दो संप्रदायों के बीच फैली तनाव में पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर शांति व्यवस्था कायम करने में अहम भूमिका निभाने वाले नवयुवक संघ झाझा के संयोजक गौरव सिंह राठौर को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में सम्मानित किए जाने के बाद संघ के सदस्य सूरज कुमार,अमित कुमार, दिलीप कुमार सहित अन्य लोगो ने संयोजक को बधाई दिया है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार