छात्रों ने चेन पुलिंग कर रोकी ट्रेन, यात्रियों में अफरातफरी

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता

जंक्शन पर शुक्रवार को एक बार फिर सेना बहाली के अभ्यर्थियों ने एक व दो नंबर प्लेटफार्म के बीच गोरखपुर से हटिया जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस को चेन पुलिंग कर रोक दिया। इससे प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। एक नंबर से यात्री प्लेटफार्म नंबर दो की ओर दौड़ने लगे। इस दौरान कई यात्री गिर गए।
बीते गुरुवार की तरह फिर लोको पायलट को ट्रेन को वास्तविक पोजिशन पर लाने के लिए दोबारा परिचालन करना पड़ा। इससे दोबारा अफरातफरी मच गई। मौके पर तैनात जवानों ने किसी तरह से यात्रियों को शांत किया। इसके बाद ट्रेन के रुकने पर यात्री ट्रेन में सवार हो सके। रेल अधिकारियों ने बताया कि सेना अभ्यर्थियों को प्लेटफार्म के बारे में जानकारी नहीं है। एक व दो प्लेटफार्म एक साथ है। हाजीपुर की ओर से जंक्शन पर आने के क्रम में पहले दो नंबर प्लेटफार्म पड़ता है। इसके बाद एक नंबर आता है। जैसे ही दो नंबर पर ट्रेन पहुंचती है, छात्र उतरने के लिए चेन पुलिंग कर देते हैं।

अन्य समाचार