निर्धारित मूल्य पर ही मिले उपभोक्ताओं को खाद्यान्न

संवाद सहयोगी, निर्मली (सुपौल) : अनुमंडल कार्यालय के सभा भवन में शुक्रवार को प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह अपर अनुमंडल पदाधिकारी लतीफुर रहमान की अध्यक्षता में जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं की बैठक संपन्न हुई। अपर अनुमंडल पदाधिकारी ने उपस्थित विक्रेताओं को सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को दिए जाने वाला खाद्यान्न निर्धारित मूल्य एवं दर पर उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। कहा कि उपभोक्ताओं को हर सुविधा विक्रेता देंगे। किसी भी उपभोक्ताओं की कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। शिकायत मिलने पश्चात विक्रेताओं की जांच की जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर डीलरों की लाइसेंस रद्द करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को अनुशंसा भी की जाएगी। बैठक को संबोधित करते हुए अपर अनुमंडल पदाधिकारी ने डीलरों से कहा कि पर्याप्त मात्रा में जिला में रखा गया चना का उठाव जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं को किया जाना है। विक्रेता प्राप्त किए गए चने को आईसीडीएस के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों को उपलब्ध कराएंगे। किसी भी विक्रेता के पास आंगनबाड़ी केंद्रों को वितरण कराने पश्चात चना बचा हुआ नहीं रहना चाहिए। राशन उपभोक्ताओं का आधार सीडिग 31 मार्च 2021 तक किए जाने का निर्देश भी उपस्थित डीलरों को दिया गया। कहा कि 31 मार्च 2021 के बाद जिन उपभोक्ताओं का आधार से लिक नहीं होगा वैसे उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा दी जाने वाली खाद्यान्न नहीं मिल पाएगी। वैसे उपभोक्ताओं का राशन कार्ड भी रद्द कर दिया जाएगा। विक्रेता अपने-अपने उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए राशन कार्ड का आधार से लिक अवश्य करवा लें। बैठक में मरौना व निर्मली प्रखंड के डीलर हरिश्चंद्र झा, रामचंद्र यादव, राम बाबू कामत, नागेश्वर कामत, श्याम कुमार, सुरेश महतो, अरुण गुप्ता सहित दर्जनों डीलर उपस्थित थे।

बिना भवन के चल रहा है स्कूल यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार