बिग बॉस में ऐसा क्या हुआ कि पूरा जयपुर करने लगा शो बंद करने की मांग

देश के कई इलाकों में टीवी रियलिटी शो बिग-बॉस सीजन 13 के खिलाफ प्रदर्शन तो हो ही रहे हैं. सोशल मीडिया में भी इसके खिलाफ खूब लिखा-और छापा जा रहा है. अब जयपुर के लोगों ने भी बिग बॉस रियलिटी शो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. और इसे बंद करने की मांग की है. इस बार बिग बॉस के खिलाफ बिगुल फूंका है मुस्लिम समाज के लोगों ने. टीवी शो बिग बॉस के विरोध में आज जयपुर में प्रदर्शन किया गया और शो को बंद करने की मांग की. जयपुर के चार दरवाजा इलाके में मुस्लिम समाज के लोगों ने निजी टीवी चैनल पर प्रसारित बिग बॉस शो को बंद करने की मांग की. शो को लेकर बड़ी संख्या में लोग निर्माता और कलर्स चैनल पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. लोगों का आरोप है कि बिग बॉस शो उनकी धार्मिक भावनाओं को भड़का रहा है. इससे एक पक्ष के लोगों में गलत संदेश जा रहा है, शो में जयपुर के अरहान खान को वापस लेने की भी मांग की गई, लोगों ने केंद्र की मोदी सरकार से मांग की है कि इस शो पर जल्द से जल्द बंद किया जाए और देश का माहौल खराब होने से बचाया जाए. आपको बता दें कि इससे पहले भी बिग बॉस शो को लेकर काफी प्रदर्शन देश के अलग-अलग हिस्सों में देखने को मिला था.

अन्य समाचार