गिद्धौर के प्रभारी संभालेंगे जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी का प्रभार

जमुई। तत्कालीन जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विमल कुमार चौधरी के निलंबन के बाद कई दिनों से पद खाली पड़ा था। अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामस्वरूप चौधरी को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी की कमान सौंपी जाएगी। सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने बताया कि बीते 12 जनवरी को कोविड 19 टेस्टिग फर्जीवाड़ा मामले में अन्य पदाधिकारियों के साथ तत्कालीन जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सह सदर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विमल कुमार चौधरी को विभाग द्वारा निलंबित कर दिया गया था। विभागीय निर्देश पर उक्त स्वास्थ्य संस्थान के चिकित्सक डॉ. बी अभिषेक को वरीयता के क्रम में प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रतिरक्षण कार्य एक महत्वपूर्ण कार्य है। इसे लेकर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौऱ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामस्वरूप चौधरी को शीघ्र ही जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया जाएगा।

लूटकांड के आरोपित युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार यह भी पढ़ें
======
कोरोना जांच में अनियमितता बरतने पर बरहट की दो एएनएम निलंबित
संवाद सहयोगी, जमुई : कोरोना जांच मामले में अनियमितता बरतने को लेकर जमुई की दो एएनएम पर गाज गिर गई है। जो कई दिनों से चर्चा में चल रही थीं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहट की दो एएनएम को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहट में कोरोना जांच में हुए फर्जीवाड़ा को लेकर विभाग द्वारा तत्कालीन पीएचसी प्रभारी डॉ. पीके मंडल को निलंबित कर दिया गया था। उनके जगह पर डॉ. मनोज कुमार यादव का पदस्थापन किया गया है। जांच के क्रम में स्वास्थ्य संस्थान में कार्यरत एएनएम गुड़िया कुमारी सहित एक अन्य की अनियमितता उजागर हुई है। संविदा पर कार्यरत उक्त दोनों एएनएम को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि योगदान के बाद डॉ. मनोज यादव नियमित रूप से स्वास्थ्य संस्थान में मौजूद नहीं रहते हैं। लोगों के द्वारा प्राप्त शिकायत के बाद जांच के क्रम में उक्त बात सत्य निकली। इसे लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। बता दें कि इसके अलावा और भी कई स्वास्थ्य कर्मी कठघरे में खड़े हैं।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार