अवैध बालू लदे पांच ट्रक और एक ट्रैक्टर जब्त

जमुई। स्थानीय पुलिस व जिला खनन पदाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के भूनिमडहर गांव से अवैध बालू लदे छह वाहनों को जब्त कर लिया गया। पकड़े गए वाहनों मे पांच ट्रक व एक ट्रैक्टर शामिल है। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भूनिमडहर गांव के पास बालू को डंप करके उसे छोटे बड़े वाहनो मे लोड किया जा रहा है। सूचना के आधार पर जिला खनन पदाधिकारी के साथ बताए गए स्थान पर छापेमारी की गई तो बालू लदे आधा दर्जन वाहनों को जब्त कर थाना लाया गया। सभी वाहनों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


--------
लूटकांड का आरोपित गिरफ्तार
संवाद सूत्र, सिकंदरा (जमुई): पुलिस ने लूटकांड के एक आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष सदाशिव कुमार साहा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित युवक विक्की यादव पिता छोटन यादव ग्राम सिकंदरा को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि एक वर्ष पूर्व आरोपित युवक की मोटरसाइकिल के साथ मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने में अहम भूमिका थी। घटना के बाद से युवक फरार चल रहा था। यह कांड अपराधी मिथिलेश यादव गिरोह द्वारा किया गया था जो वर्तमान में खैरा थाना के एक रंगदारी मामले में जेल में बंद है। इस कांड में अन्य आरोपितों की पहचान भी हो गई है। जल्द ही सभी पुलिस गिरफ्त में होंगे। बताया कि इस गिरफ्तारी अभियान में उनके अलावा पुलिस अवर निरीक्षक राकेश कुमार एवं डीआइओ की टीम शामिल थी।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार