मायूस हुए समर्थक, गाड़ी से नहीं उतरे आरसीपी सिंह

लखीसराय। भागलपुर-पटना को जोड़ने वाली सबसे महत्वपूर्ण सड़क मार्ग एनएच 80 ही है। इस कारण इस रास्ते से अमूमन बड़े नेता, अधिकारी एवं मंत्री का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में एक परिपाटी लंबे अरसे से चली आ रही है कि सूर्यगढ़ा में उनके समर्थकों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया जाता है। हाल के दिनों में जब से क्षेत्रीय राजनीति शुरू हुई है तो माला पहनाने की परिपाटी बढ़ गई है लेकिन मंगलवार को जदयू के कार्यकर्ताओं को उस समय निराश हाथ लगी जब पहली बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह गाड़ी से उतरे बिना चलते बने।

गरीबों के लिए आसान नहीं है आयुष्मान कार्ड का सपना यह भी पढ़ें
हुआ यूं कि स्थानीय कार्यकर्ताओं को कहीं से सूचना मिली कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह सूर्यगढ़ा के रास्ते पटना से मुंगेर की तरफ जा रहे हैं। फिर स्थानीय कार्यकर्ता बैंड बाजे एवं फूल माला के साथ पटेल चौक के पास खड़े हो गए। अमूमन यहां पर पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कराने की परंपरा स्थानीय स्तर पर बनाई गई है लेकिन आरसीपी सिंह की गाड़ी रुकी जरूर पर वे गाड़ी से उतरे नहीं। एक दो कार्यकर्ताओं का माला गाड़ी के अंदर से ही लिया और फिर उनकी गाड़ी खुल गई। जदयू पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संजय महतो, अधिवक्ता जनार्दन मेहता, ललन मेहता, मु. कमरूद्दीन अंसारी, मु. अरमान, मु. इस्तियाक, विजय आनंद, अमित पटेल, विकास कुमार, नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष पंकज कुमार, राम पदार्थ सिंह, मुखिया कृष्णनंदन पासवान, चिटू कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। आरसीपी सिंह के चले जाने के बाद स्थानीय कार्यकर्ताओं ने ही सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार