निरस्त कर दिया गया दो स्पेशल ट्रेनों का शुरू हुआ परिचान

किशनगंज । रेलवे ने घने कोहरे के कारण 24 फरवरी तक निरस्त कर दी गई लंबी दूरी की दो स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। जिसमें 05909/10 डिब्रुगढ़ - लालगढ़ - डिब्रुगढ़ स्पेशल और 05933/34 न्यू तिनसुकिया - आमृतसर जंक्शन - न्यू तिनसुकिया स्पेशल शामिल है। इस आशय की जानकारी देते हुए नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे के सीपीआरओ शुभानन चंद्रा ने बताया कि 05909 डिब्रुगढ़ - लालगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल डिब्रुगढ़ से प्रतिदिन 10.20 बजे रवाना होगी और चौथे दिने 04.10 बजे लालगढ़ पहुंचेगी। वापसी यात्रा के दौरान ट्रेन नं. 05910 लालगढ़ - डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल लालगढ़ जं. से 19-50 बजे प्रतिदिन रवाना होगी और इसके चौथे दिन 15-30 बजे डिब्रुगढ़ पहुंचेगी। अपनी दोनों तरफ की यात्रा के दौरान यह ट्रेन मरियानी, डिमापुर, गुवाहाटी, अलीपुरद्वार, न्यू कूचबिहार, धूपगड़ी, न्यू जलपाईगुड़ी, अलुवाबाड़ी रोड, किशनगंज, दालकोला, कटिहार, बरौनी, हाजीपुर, छपरा, सीवान, गोरखपुर, गोंडा, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, दिल्ली, नंग्लोई, रोहतक, भटिडा और सूरतगढ़ के बरास्ते चलेगी। इसी तरह 05933 न्यू तिनसुकिया - अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल प्रत्येक बुधवार को न्यू तिनसुकिया से 9.00 बजे रवाना होगी और इसके तीसरे दिन 21 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी यात्रा के दौरान ट्रेन नं. 05934 अमृतसर जंक्शन - न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को 15.40 बजे अमृतसर से खुलेगी और चौथे दिन 02.40 बजे न्यू तिनसुकिया पहुंचेगी। यह ट्रेन अपनी दोनों तरफ की यात्रा के दौरान डिमापुर, गुवाहाटी, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, हाजीपुर, छपरा, बलिया, वाराणसी, लखनऊ, मुरादाबाद, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर सिटी के रास्ते चलेगी। उन्होंने बताया कि इन दो लंबी दूरी की एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों की बहाली बिहार, पश्चिम बंगल और उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पूर्वोत्तर और भारत के उत्तरी भाग के बीच यात्रा करने को इच्छुक यात्रियों के लिए मददगार होगी।

महोगनी का पौधा देकर अतिथियों को किया गया सम्मानित यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार