10 मार्च तक चलेगा कृमि मुक्त अभियान

किशनगंज। एक वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि मुक्त करने के लिए आज से अभियान चलाया जाएगा। बुधवार से जिले भर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह अभियान आगामी 10 मार्च तक चलेगा। इस दौरान बच्चों को कृमि से मुक्ति की दवा खिलाई जाएगी। एक से पांच वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर दवा खिलाई जाएगी। इसके अलावा स्कूल नहीं जाने वाले 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा गृह भ्रमण कर अल्बेंडाजोल दवाई खिलाएंगी। जबकि विद्यालय जाने वाले 6-19 वर्ष तक के सभी बच्चों को शिक्षकों द्वारा विद्यालय में यह दवा दी जाएगी। इसके लिए आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता एवं विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। प्रशिक्षित शिक्षकों की निगरानी में सभी विद्यालयों में दोपहर में भोजनावकाश के समय बच्चों को कृमि नाशक दवा खिालाई जाएगी। इस दवा के सेवन से वंचित रहने वाले बच्चों को चिह्नित कर उन्हें विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लाकर दवा खिलाई जाएगी।

महोगनी का पौधा देकर अतिथियों को किया गया सम्मानित यह भी पढ़ें
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. रफत हुसैन ने बताया कि जिले के एक से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों को कुल 10,39,336 गोली दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। अगर किसी बच्चों का गंभीर बीमारी का इलाज चल रहा और वह नियमित रूप से दवा ले रहा है तो उसे दवा नहीं दी जाएगी। एक से दो वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली को चूर्ण बनाकर पानी के साथ, दो से तीन वर्ष तक के बच्चों को एक पूरी गोली का चूर्ण बनाकर पानी के साथ तथा तीन से 19 वर्ष तक के बच्चों को एक पूरी गोली चबाकर खिलाया जाना सुनिश्चित करना है। जिन बच्चों के पेट में कीड़े की अधिकता होगी, उसके द्वारा दवा का सेवन करने के पश्चात पेट में हल्का दर्द, उल्टी, दस्त और थकान जैसी शिकायतें हो सकती है। इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है। 10 मिनट में ही समस्या अपने आप दूर हो जाएगी।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार