बनगांव में होली उत्सव का होगा आयोजन

संवाद सूत्र, सहरसा: कला संस्कृति एवं युवा खेल मंत्री डॉ. आलोक रंजन द्वारा बनगांव में होली उत्सव के अवसर पर तीन दिवसीय शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम आयोजित करने की स्वीकृति दी है। 27 से 29 मार्च तक चलने वाले तीन दिवसीय शास्त्रीय संगीत के आयोजन हेतु कला संस्कृति एवं युवा विभाग ने 20 लाख रूपये की राशि देने की सहमति भी दे दी है। इस आयोजन की स्वीकृति कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा मिलने पर बनगांव सहित सहरसा जिले के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कला संस्कृति मंत्री के प्रति आभार जताया है कि उनके प्रयास से पहली बार बनगांव में कला संस्कृति विभाग द्वारा आयोजन हेतु राशि का प्रावधान किया गया है। राज्य सरकार के उप सचिव प्रभात चंद्र ने महालेखाकार को भेजे पत्र में इस आयेाजन निमित्त बीस लाख रूपये आवंटित करते हुए कहा कि राशि की निकासी जिलाधिकारी सहरसा द्वारा जिला कोषागार से की जाएगी। जिले के बनगांव में होली उत्सव के अवसर पर त्रिदिवसीय शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम का आयोजन कोविड 19 के प्रसार को रोकने हेतु गृह विभाग द्वारा जारी निर्देश का अनुपालन करते हुए सुनिश्चित किया जाएगा। मालूम हो कि सहरसा के विधायक डा. आलोक रंजन के कला संस्कृति मंत्री बनने के बाद ही लक्ष्मीनाथ होली समिति बनगांव के अध्यक्ष महावीर झा ने बनगांव में आयोजित त्रिदिवसीय गोस्वामी लक्ष्मीनाथ होली समिति को कला संस्कृति विभाग द्वारा अधिगृहित कर वार्षिक कैलेंडर में शामिल करने की मांग की थी। अध्यक्ष ने मंत्री को भेजे पत्र में कहा कि 19वीं सदी से आयोजित हो रही होली के अवसर पर शास्त्रीय संगीत एवं अन्य परंपराओं को अक्षुण्ण रखने हेतु कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा होली महोत्सव का आयोजन हर वर्ष किया जाए। साथ ही इसे सरकार के वार्षिक कैलेंडर में शामिल की जाए। पहली बार राज्य सरकार की ओर से तीन दिवसीय समारोह में राशि की उपलब्धता कराए जाने पर स्थानीय संस्कृतिकर्मियों व कलाकारों ने हर्ष जताया है तथा इसके लिए मंत्री को बधाई दी है कि आपके अथक प्रयास से बनगांव में इस बार भव्य आयोजन होगा।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार