बिजली बिल सुधार के लिए प्रखंड मुख्यालय शिविर आज

लखीसराय । बिजली बिल में सुधार करने को लेकर पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित मुख्य विद्युत कार्यालय सहित सभी प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को शिविर लगाया जाएगा। कार्यपालक विद्युत अभियंता अभय रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि लखीसराय प्रखंड मुख्यालय को छोड़कर शेष सभी प्रखंड मुख्यालय में बिजली बिल में सुधार को लेकर शिविर लगेगा। लखीसराय प्रखंड क्षेत्र एवं नगर परिषद क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित विद्युत विभाग के मुख्य कार्यालय स्थित शिविर में पहुंचकर बिजली बिल में सुधार करवा सकते हैं। बिजली बिल में सुधार कराने के लिए बिजली बिल लाना जरूरी है। पूर्व नपं उपाध्यक्ष के समर्थकों ने बैठक का किया बहिष्कार


संसू.,बड़हिया (लखीसराय) : नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह को हंगामे के बाद नगर पंचायत बोर्ड की बैठक से बाहर हो जाना पड़ा। उनके समर्थन में आठ सदस्यों ने भी बैठक का बहिष्कार कर दिया। इसके बाद नगर पंचायत के इओ विनय कुमार को बैठक में भाग नहीं लेने देने पर आवेदन प्रमोद कुमार ने दिया है। आवेदन में कहा है कि शुक्रवार को आयोजित नपं बोर्ड की सामान्य बैठक में क्षेत्रीय विधायक सह विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित हुआ। इस पर कुछ लोगों ने आपत्ति दर्ज की। वो लोग बोर्ड को मनमाफिक रूप से चला रहे हैं। जबकि मुझे विधायक ने प्रतिनिधि के रूप में मनोनीत किया है। इन लोगों ने मेरे अलावा विधायक की भी बेइज्जती की है। इसलिए अपने मान सम्मान को देखते हुए बोर्ड की बैठक का बहिष्कार करने की बता कही। उधर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा है कि जनप्रतिनिधि के प्रतिनिधि का सदन में बैठना नगरपालिका एक्ट 2007 का है उल्लंघन है। नगर विकास विभाग को सूचित करते हुए विधि विभाग बिहार सरकार पटना को परामर्श के लिए सूचित किया जाए कि यदि ये संविधान संभव है, जनप्रतिनिधि के प्रतिनिधि सदन में प्रवेश करने को अधिकृत हैं तो विधि विभाग द्वारा हम सभी सदस्यों को कोई आपत्ति नहीं है। वैसे हमें नगर पालिका एक्ट 2007 का यह खुलेआम उल्लंघन प्रतीत होता है जिसमे किसी जनप्रतिनिधि के प्रतिनिधि का सदन में प्रवेश पर पाबंदी का प्रावधान है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार