बरियारपुर में बालू अनलोड करने के दौरान हाई टेंशन तार से सटकर मजदूर की मौत

लखीसराय । पीरी बाजार थाना क्षेत्र बरियारपुर पंचायत के नया टोला के पास शुक्रवार को एक मजदूर का विद्युत प्रवाहित हाईटेंशन तार की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई। बरियारपुर में नया टोला के पास एक ट्रक से सूर्यगढा थाना क्षेत्र के निस्ता गांव निवासी स्व. बासुदेव यादव के पुत्र पिटू यादव (35) बालू अनलोड कर रहा था। इसी क्रम में ट्रक में लगे लोहे का पटिया उठाने के क्रम में उसका स्पर्श विद्युत प्रवाहित हाईटेंशन तार से हो गया। इस वजह से वह करंट की चपेट में आ गया। जबतक लोगों को इसकी भनक लगती, तब तक वह ट्रक में अचेत होकर गिर चुका था। आनन-फानन में लोगों ने उस रास्ते से जा रहे एक बाइक सवार को रोक कर पिटू यादव को इलाज के लिए ले जान लगे तभी बरियारपुर गांव में प्रवेश करते ही उसकी मौत हो गई। उस वक्त उसके रिश्ते का भाई कमलेश्वर यादव का पुत्र केदार यादव उसके साथ ही था। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पीरी बाजार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया। वहीं ट्रक को जब्त कर लिया। पीरी बाजार थानाध्यक्ष प्रजेश कुमार दूबे ने बताया कि मृतक के परिवार के लोगों को सूचना दे दी गई है। घटना के संबंध में प्राप्त आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बड़हिया में ट्रेन ठहराव को लेकर आज नहीं होगा चक्का जाम

बिजली बिल सुधार के लिए प्रखंड मुख्यालय शिविर आज यह भी पढ़ें
संसू.,बड़हिया (लखीसराय) : मोकामा-किऊल रेल खंड के बीच बड़हिया रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल के पूर्व रुकने वाली अधिकांश ट्रेनों का ठहराव नहीं दिया गया है। इसे लेकर चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है। छह मार्च से बड़हिया स्टेशन पर चक्का जाम आंदोलन किया जाना था लेकिन एक दिन पूर्व पांच मार्च को ही इसे स्थगित कर दिया गया है। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे किसान-मजदूर मध्यम व्यापारी संघ के संयोजक संजीव कुमार ने इसके पीछे का कारण फसल कटनी बताया है। जिलाधिकारी लखीसराय को आवेदन देकर कहा है कि बड़हिया टाल में हो रही रबी फसल की कटनी को देखते हुए छह मार्च से किया जाने वाला चक्का जाम आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है। कृषि कार्य समाप्त होने के बाद आंदोलन को आगे गति प्रदान करेंगे। आवेदन की प्रतिलिपि एसपी लखीसराय, एसडीओ लखीसराय, बीडीओ बड़हिया एवं थानाध्यक्ष बड़हिया को भी दिया है। इससे पहले दो चरणों में स्थानीय लोगों ने आंदोलन के तहत धरना एवं इसके बाद छह दिनों तक अनशन किया था। जिला प्रशासन एवं रेल प्रशासन के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना एवं अनशन कार्यक्रम स्थगित किया था। बावजूद कई ट्रेनों का ठहराव अब तक नहीं दिया गया है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार