स्वास्थ्य विभाग में मनमानी के खिलाफ आंदोलन के मूड में सेवांजलि

लखीसराय । स्वास्थ्य कर्मियों की हित में एवं विभाग की मनमानी के खिलाफ बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (सेवांजलि) आंदोलन के मूड में है। महासंघ के राज्य महामंत्री विकास कुमार ने इससे संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को दिया है। इसमें सिविल सर्जन को जिम्मेदार ठहराया है। विकास कुमार ने कहा है कि ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में पीएचसी बड़हिया की एएनएम कुमकुम कुमारी के दोनों पैर की हड्डी टूट गई। इस कारण वह 30 जुलाई 20 से 30 सितंबर 20 तक अवकाश में रही। इसकी विधिवत सूचना उसने बड़हिया पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन कार्यालय को दी थी। एक अक्टूबर 20 को उसने योगदान कर लिया। बड़हिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने एएनएम कुमकुम कुमारी के आवेदन को अग्रसारित कर सिविल सर्जन के यहां भेजा। इसके बाद से अब तक उसके अवकाश की स्वीकृति नहीं दी गई है। अलबत्ता सिविल सर्जन ने एक पत्र जारी किया जिसमें लिखा कि कुमकुम कुमारी का सही में दुर्घटना हुआ या उसने कोरोना ड्यूटी से बचने के लिए झूठ का सहारा लिया। विकास कुमार ने सवाल किया है कि ऐसी बात है तो सिविल सर्जन को तत्काल मेडिकल बोर्ड का गठन कर इसकी जांच करा लेनी चाहिए। बताया कि सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा आर्थिक दोहन के लिए एएनएम के साथ ऐसा किया गया है। यदि न्याय नहीं मिला तो सिविल सर्जन कार्यालय में तालाबंदी आंदोलन शुरू किया जाएगा। पशु स्वास्थ्य रक्षा पखवाड़ा शुरू, होगा टीकाकरण

बिजली बिल सुधार के लिए प्रखंड मुख्यालय शिविर आज यह भी पढ़ें
संवाद सहयोगी, लखीसराय : पशुपालन विभाग द्वारा बकरियों एवं भेड़ों में पीपीआर रोग नियंत्रण को लेकर पशु स्वास्थ्य रक्षा पखवाड़ा शुरू किया गया। लखीसराय प्रखंड मुख्यालय स्थित जिला पशुपालन कार्यालय परिसर में शुक्रवार को जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अजीत कुमार शर्मा की उपस्थिति में सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला पशुपालन पदाधिकारी अजीत कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में 40300 बकरियों और भेड़ों को टीका लगाया जाएगा। इस मौके पर जिला नोडल पदाधिकारी टीकाकरण डॉ अर्चना भारती, अवर पशुपालन पदाधिकारी उमेश चौधरी, डॉ. धनंजय कुमार, डॉ. राजीव रंजन सहित अन्य कर्मी मौजूद थे। टीकाकरण पखवाड़ा पांच मार्च से 19 मार्च तक चलेगा।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार