महिला दिवस पर 60 साल से ऊपर के लोगों का होगा टीकाकरण

सहरसा। आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिषी पीएचसी में प्रखंड क्षेत्र के सभी 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को कोरोना का टीका मुफ्त में दिया जाएगा। शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी विनय मोहन झा की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार में आयोजित स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामाधार सिंह ने जानकारी देते हुए कही। इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी ने बीडीओ सहित आशा कार्यकर्ताओं व जीविका दीदियों से महिला दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक बुजुर्गों को स्वास्थ्य केंद्र लाने का आग्रह किया। वहीं बीडीओ द्वारा शिक्षा समिति की बैठक कर आठ मार्च को प्रवेशोत्सव को लेकर आयोजित होने वाले प्रभातफेरी में ज्यादा से ज्यादा गणमान्य की सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया।स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक अफजल हुसैन ,बीसीएम अभिषेक कुमार ,ओमप्रकाश सहित अन्य उपस्थित थे तो वहीं शिक्षा समिति की बैठक के दौरान प्रमुख बैजनाथ कुमार विमल, ,बीईओ शिवानी तिवारी ,हरिनारायण चौपाल ,एलएस,जीविका के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार