नामांकन के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान

मुंगेर । प्रधानाध्यापकों की बैठक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में बीआरसी फुलका में हुई। बैठक में बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से विशेष नामांकन अभियान प्रवेशोत्सव पर चर्चा की गई। बीईओ मनोहर राम ने कहा कि विशेष नामांकन अभियान को लेकर आठ मार्च को प्रभात फेरी निकाली जाएगी। नौ मार्च को विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक में इस विषय पर चर्चा की जाएगी। 10 मार्च से विद्यालय में नामांकन प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस विशेष प्रवेशोत्सव में अधिक से अधिक नामांकन हो इसकी चिता हर प्रधानाचार्य व शिक्षक का कर्तव्य होगा चाहिए । यह नामांकन सत्र 2021-22 के लिए किया जाएगा। जिसकी विधिवत कक्षा एक अप्रैल से प्रारंभ हो जाएगी । इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिए। बैठक में डीडी विजय राय ,बीआरपी अमरजीत कुमार,संतोष भारती, सीआरसी निलेश कुमार, प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ,समीर कुमार, रंजीत कुमार साहू, उदय कुमार सिंह आदि मौजूद थे। बिजली बिल सुधार शिविर का आयोजन


संवाद सूत्र, धरहरा (मुंगेर): शनिवार को बिजली बिल सुधार को लेकर विशेष शिविर का आयोजन विद्युत सब स्टेशन धरहरा में किया गया। इस दौरान दर्जनों उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग द्वारा अधिक बिजली बिल भेजे जाने को लेकर आवेदन दिया। इस अवसर पर उपस्थित विद्युत विभाग के कनीय अभियंता सीबी दास ने मीटर डिफेक्ट सहित कई अन्य मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया। साथ ही विद्युत मीटर भी लगाया गया। कनीय अभियंता ने बताया कि विभाग के राजस्व महाप्रबंधक के निर्देश पर कैंप का आयोजन किया गया है। प्रखंड के मोहनपुर गांव निवासी दिवाकर सिंह ने बताया कि बिजली विभाग ने एक लाख 41 हजार रुपए का बिल भेज दिया है। जिसके सुधार के लिए महीनों से चक्कर लगा रहे हैं। इस संबंध में विपत्र शाखा के राहुल कुमार ओझा ने बताया कि उपभोक्ता के यहां विगत तीन वर्षों से बिजली बिल बकाया है। हालांकि इस में संशोधन कर गलत बिल को हटा कर शेष भुगतान करने का निर्देश दिया गया है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार