जनऔषधि केंद्र की ओर से सेनेटरी पैड का किया गया वितरण

मधेपुरा। जन औषधि सप्ताह के दौरान मुरलीगंज जन औषधि केंद्र के संचालक सह डॉ. एसके भगत ने सेनेटरी पैड का वितरण किया। बताया गया कि जन औषधि दिवस के अवसर पर पूरे बिहार में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के माध्यम से स्कूली छात्राओं को सेनेटरी पैड उपलब्ध कराए गए। मुरलीगंज जन औषधि केंद्र के संचालक डॉ. एसके भगत ने बताया कि काशीपुर स्थित चंद्रमणि कन्या मध्य विद्यालय, मिड्ल चौक स्थित आदर्श मध्य विद्यालय, बुधिया मध्य विद्यालय व उत्कमित मध्य विद्यालय नवटोलिया गोढियारी के करीब 350 स्कूली छात्राओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। मौके पर आदर्श मध्य विद्यालय की एचएम अंबिका देवी, नवटोलिया गोढ़यारी के प्रभारी एचएम राधेश्याम, चंद्रमणि कन्या विद्यालय के एचएम ओमप्रकाश पासवान, बुधिया मध्य विद्यालय के एचएम मु. शकील अहमद, रवि कुमार सहित दर्जनों शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।


मृतक के आश्रितों को मिली अनुग्रह अनुदान की राशि
मधेपुरा। प्रखंड की पंचायतों में सड़क हादसा समेत डूब जाने से मौत होने पर मृतक आश्रितों को अनुग्रह अनुदान की राशि उपलब्ध कराई गई है। जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर चंडीस्थान पंचायत के केवटगामा निवासी अविनाश कुमार की सड़क हादसे में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। वहीं रौता पंचायत के बेलहा गांव निवासी तेजो यादव की मृत्यु सुरसर नदी में डूब जाने के कारण हो गई थी। इसी प्रकार बिशनपुर सुंदर पंचायत की स्मृति कुमारी की मौत सुरसर नदी में डूब जाने व बीरबल यादव की मौत सड़क हादसे के दौरान हो गई थी। स्थानीय जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अविनाश कुमार के मौत उपरांत दिलीप दास को तो तेजो यादव के अनुग्रह अनुदान की राशि पत्नी सबिया देवी को तथा स्मृति कुमारी का पिता अभिमन्यु कुमार को व बीरबल यादव की राशि पत्नी रेखा देवी को बैंक खाता में आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान किया गया है। इस संबंध में अंचलाधिकारी जयप्रकाश राय ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन के स्वीकृति उपरांत चार मृतक के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान की राशि उनके बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार