मैट्रिक की सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा आज, तैयारी पूरी

मुंगेर । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा आठ मार्च को होगी। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा के लिए जिला में कुल 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त आदेश भी जारी कर दिया गया है। जिसमें सभी 20 परीक्षा केंद्रों के लिए स्टैटिक दंडाधिकारी सहित सुपर जोनल, जोनल, गश्ती दंडाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है। परीक्षा सुबह नौ बजे से 12:15 के बीच प्रथम पाली में होगी। परीक्षा में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन किया जाएगा। बता दें कि


19 फरवरी को मैट्रिक परीक्षा के सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा को रद कर दिया गया था। जिसकी पुन: परीक्षा आठ मार्च को होगी। परीक्षा में केंद्राधीक्षक की मौजूदगी में पुलिस जवानों द्वारा जांच के उपरांत ही परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रोनिक उपकरणों पर पूर्णत: प्रतिबंध होगा। परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वारा पर प्रवेश पत्र की जांच कर प्रवेश दिया जाएगा। यदि किसी परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र गुम हो गया हो, या घर पर भूल गया हो तो ऐसी स्थिति में उपस्थिति पत्रक में स्कैंड फोटो से उसे पहचान कर और रॉलशीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।
------------------------
सुपर जोनल, जोनल एवं स्टैटिक दंडाधिकारी को किया गया प्रतिनियुक्त
कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्वक संचालित करने के लिए सभी केंद्रों पर पाच-पांच सुपर जोनल और जोनल दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्ति की गई है। जबकि सात गश्ती दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारी को भी प्रतिनियुक्त किया गया है। जिला स्तर पर स्थायी रूप से जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।
-----------------------------
बोले डीईओ
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित सामाजिक विज्ञान विषय की रद की गई परीक्षा पुन: आठ मार्च को होगी। जिसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।
दिनेश चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी मुंगेर
---------------------
इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
जिला मुख्यालय में उपेंद्र ट्रेनिग एकेडमी, बैजनाथ बालिका उच्च विद्यालय, टाउन उच्च विद्यालय, मॉडल उच्च विद्यालय, जिला स्कूल, बीआरएम कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर शादीपुर और आरडी एंड डीजे कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जबकि जमालपुर में एनसी घोष बालिका उच्च विद्यालय को एक मात्र केंद्र बनाया गया है। हवेली खड़गपुर अनुमंडल में आरएसके उच्च विद्यालय, राजकीय उच्च विद्यालय, एनएस कॉलेज, भोजन मंडल कालेज को केंद्र बनाया गया है। जबकि तारापुर में आदर्श उच्च विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय, आरएस कॉलेज, उच्च विद्यालय माधोडीह गनैली, पारामाउंट एकेडमी, महावीर चौधरी उच्च विद्यालय शांतिनगर तथा शकुनी चौधरी बीएड कालेज तारापुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार