वॉशिग पिट में विद्युतीकरण होने से शंटिग से मिलेगी राहत

सहरसा। रविवार को सहरसा स्टेशन के निरीक्षण के लिए पहुंचे मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने मंडल के विद्युत अधिकारी को वॉशिग पिट में जरूरत के हिसाब से विद्युतीकरण करने का निर्देश दिया है। इससे शंटिग की समस्या कुछ कम होगी। इससे रेलवे ढाला पर बैरियर के गिरने में कमी आएगी और शहरवासियों को राहत मिल सके।

स्टेशन अधीक्षक रमेश कुमार ने डीआरएम से समस्या को अवगत कराते हुए कहा कि वॉशिग पिट में जो ट्रेन धुलाई के लिए जाती है उसमें अधिकतर विद्युत इंजन रहने के कारण ट्रेन के इंजन को बार-बार बदलना पड़ता है। विद्युत इंजन को हटाकर उसे फिर डीजल इंजन से जोड़कर फिर उसे वाशिग पिट भेजा जाता है। इस दौरान कई बार रेल बैरियर को गिराना पड़ता है। अगर वॉशिग पिट में ही विद्युतीकरण हो जाए तो धुलाई के लिए जानेवाली ट्रेन उसी विद्युत इंजन से वॉशिग पिट पहुंचाई जा सकेगी। जिससे ईंधन की भी बचत होगी और समय भी बचेगा। साथ ही शंटिग की संख्या में कमी आएगी। मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने इस सुझाव पर तत्काल ही पहल करते हुए संबंधित अधिकारी को इसके लिए निर्देशित किया कि शहर को दो हिस्सों में बांटने वाली रेल के कारण शहरवासियों को शंटिग के दौरान बैरियर गिरे रहने से परेशानी उठानी पड़ती है। वॉशिग पिट में केवल विद्युतीकरण कार्य कर दिए जाने से इंजन को जाने की सहुलियत हो जाएगी जिससे रेल और आमलोगों को भी राहत मिलेगी।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार