महिला दिवस पर वैक्सीनेशन को उत्सव के रूप में मनाया जाएगा

जिला में चार हजार महिलाओं को दिए जाएंगे टीका

संवाद सूत्र, मुंगेर : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस प्रत्येक वर्ष आठ मार्च को मनाया जाता है। इस वर्ष कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को होने वाले कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण के लिए महिलाओं को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है। सोमवार को जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडलीय अस्पताल एवं सदर अस्पताल में लगभग 4 हजार महिलाओं को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसमें 60 वर्ष से अधिक, किसी बीमारी से पीड़ित 45-59 वर्ष की महिलाओं सहित पूर्व में छूटे हुए महिला फ्रंटलाइन कर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, आशा कार्यकर्ता, सेविका, सहायिका को प्राथमिकता के तौर पर वैक्सीन देने का निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी स्वास्थ्य केंद्रों को विशेष तैयारी करने का निर्देश दिया गया है, ताकि अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर कोविड-19 वैक्सीनशन को एक उत्सव के रूप में मनाया जा सके। कोविड-19 वैक्सीनेशन के नोडल पदाधिकारी सह जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ पीसी सिन्हा ने बताया कि इस वर्ष अंतराष्ट्रीय महिला दिवस को एक विशेष उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। सोमवार को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडलीय अस्पताल एवं सदर अस्पताल में महिलाओं को प्राथमिकता के तौर पर वैक्सीनेशन दिया जाएगा। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 400, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 500, अनुमंडलीय अस्पताल को 600 एवं सदर अस्पताल को 700 महिलाओं को टीका देने का लक्ष्य दिया गया है। पूर्व में वैक्सीनेशन से वंचित महिला फ्रंटलाइन कर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, आशा कार्यकर्ता, सेविका, सहायिका व महिला पुलिस कर्मियों को भी वैक्सीन दिया जाएगा। इसके लिए उनका ऑन-द-स्पॉट रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसके लिए 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को आधार कार्ड लेकर आना होगा। जिसपर उनका उम्र अंकित हो, वहीं इसके साथ 45 से 59 वर्ष की वैसी महिलाओं को प्राथमिकता के तौर पर वैक्सीन का टीका दिया जाएगा, जो पूर्व से किसी बीमारी जैसे डायबीटीज, ब्लड प्रेशर, हार्ट, किडनी या किसी अन्य बीमारी से पीड़ित हैं। इन महिलाओं का भी ऑन-द-स्पॉट रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसके लिए इन महिलाओं को अपने बीमारी के इलाज से संबंधित कागजात लेकर आना होगा।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार