हरिद्वार कुंभ मेला में शामिल होने के लिए उत्तराखंड सरकार के पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य

मधुबनी। उत्तराखंड राज्य स्थित धार्मिक नगरी हरिद्वार में इस साल कोरोना काल में ही कुंभ मेला का आयोजन होने जा रहा है। वैश्विक महामारी रोग कोरोना का कहर अभी भी पूरी तरह थमा नहीं है। लिहाजा हरिद्वार कुंभ मेला-2021 का सफल एवं सुरक्षित आयोजन किसी चुनौती से कम नहीं है। कुंभ मेला हरिद्वार में बिहार से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं तीर्थ यात्रियों की जाने की संभावना है। इसके मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने कोविड- 19 संबंधी मानक संचालन प्रक्रिया अर्थात एसओपी का पूरी तरह से अनुपालन पर जोर दिया है। ताकि हरिद्वार कुंभ मेला में कोरोना संक्रमण का प्रसार रोका जा सके। हरिद्वार में मार्च-अप्रैल में ही कुंभ मेला होने जा रहा है। हरिद्वार कुंभ मेला को लेकर उत्तराखंड के सीएम ने बिहार के सीएम को भेजा है पत्र : हरिद्वार कुंभ मेला को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र भेजा है। इस पत्र के माध्यम से हरिद्वार कुंभ मेला के सफल एवं सुरक्षित आयोजन के लिए बिहार से आने वाले श्रद्धालुओं एवं तीर्थ यात्रियों को भारत सरकार द्वारा हरिद्वार कुंभ मेला को लेकर कोविड-19 प्रबंधन के लिए जारी एसओपी का अनुपालन कराने का अनुरोध किया है। इस पत्र में जिक्र किया गया है कि कुंभ मेला जैसे पवित्र एवं व्यापक आयोजन के चुनौती का सामना एकजुटता से ही किया जा सकता है। संयुक्त ठोस प्रयासों से ही हरिद्वार कुंभ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं एवं तीर्थ यात्रियों को कोविड-19 संक्रमण से बचाया जा सकता है। कोविड-19 संबंधी एसओपी का अनुपालन कराने में सहयोग करने का अनुरोध किया है ताकि बिहार से हरिद्वार कुंभ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं एवं आगंतुकों को कोई असुविधा नहीं हो। हरिद्वार कुंभ मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइन : -- हरिद्वार कुंभ मेला के लिए यात्रा प्रारंभ करने से पहले बिहार के श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों को उत्तराखंड सरकार के पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य किया गया है। -- हरिद्वार कुंभ मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं को अपने मोबाइल में हमेशा आरोग्य सेतु एप का उपयोग करना भी अनिवार्य किया गया है। -- बिहार से जाने वाले श्रद्धालुओं को हरिद्वार कुंभ मेला में प्रवेश के लिए निर्धारित फार्मेट पर स्वास्थ्य प्रमाण पत्र समर्पित करना भी अनिवार्य किया गया है। -- हरिद्वार कुंभ मेला क्षेत्र में प्रवेश के समय से 72 घंटे पूर्व की कोविड-19 आरटीपीसीआर निगेटिव जांच रिपोर्ट भी साथ लाना अनिवार्य किया गया है। -- हरिद्वार कुंभ मेला की यात्रा से वापस आने पर श्रद्धालुओं को कोविड-19 जांच या सक्रिय निगरानी किया जा जाएगा। -- हरिद्वार कुंभ मेला में 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों, दस वर्ष से कम उम्र के बच्चे सहित डायबिटिज, हाई ब्लड प्रेशर, हृदय, फेफड़े और गुर्दे की बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों, कम प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्तियों, कैंसर मस्तिष्क रोग से पीड़ित एवं गर्भवती महिलाओं को कुंभ मेला में नहीं जाने की सलाह दी गई है। -- उत्तराखंड सरकार के अनुरोध पर बिहार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के मुख्य सचिव कोषांग ने मुख्य सचिव के विशेष कार्य पदाधिकारी एसएस ठाकुर के हस्ताक्षर से जिला पदाधिकारी, प्रमंडलीय आयुक्त को पत्र भेजकर उक्त गाइडलाइन का प्रचार-प्रसार कराकर अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार