मुखियाजी को ढोलक तो सरपंच का मिलेगी बांसुरी

पूर्णिया। जिले में पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक सरगर्मी तेज हो गई है। चुनाव आयोग ने सभी पदों के प्रत्याशियों के लिए चुनाव चिह्न तय कर दिया है। इसके अनुसार मुखिया प्रत्याशियों को ढोलक, कैमरा, मोमबत्ती आदि तो सरपंच को बांसुरी, स्टूल, बगुला और टेंपो आदि चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे।

जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव को लेकर मतदाता सूची का विखंडन का कार्य तेजी से वार्ड वार किया जा रहा है। कोषांगों का भी गठन कर लिया गया है। वहीं निर्वाचन आयोग ने पद के अनुसार संभावित प्रत्याशियों के लिए चुनाव चिह्न का भी आवंटन कर दिया है। नामांकन के बाद प्रत्याशियों में उसका आवंटन किया जाएगा। सभी छह पदों के लिए किया गया है चुनाव चिह्न का आवंटन राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत आम चुनाव को लेकर मुखिया समेत सभी छह पदों के लिए चुनाव चिह्न का निर्धारण कर दिया है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि आयोग द्वारा तय चुनाव चिह्न ही नामांकन के बाद संबंधित प्रत्याशियों को निर्धारित किया जाएगा। पंसस के लिए 10 और ग्राम पंचायत के सदस्य के लिए 20 चिह्न निर्धारित
पंचायत चुनाव के लिए 19 कोषांगों का हुआ गठन यह भी पढ़ें
पंचायत समिति सदस्य पद के चुनाव के लिए नारियल, चारपाई, कप और प्लेट, कंघा, बरगद का पेड़, डोली, फ्राक, कुदाल, गैस सिलेंडर व जीप का चिह्न तय किया गया है। इसके अलावा ग्राम पंचायत के सदस्य पद के लिए गेहूं की बाली, पीपल का पत्ता, घड़ा, चश्मा समेत अन्य 20 चुनाव चिह्नों का निर्धारण किया गया है। जिला परिषद सदस्य पद के 20 चुनाव चिह्न जिला परिषद के सदस्य पद के लिए 20 चुनाव चिह्न निर्धारित किए गए है। इसमें पतंग, लेडीपर्स, लेटर बाक्स, ताला और चाबी, मक्का, प्रेशर कुकर, रेल का इंजन, आरी, अंगूर का गुच्छा, सिलाई मशीन, स्लेट, मछली, वैन, मेज, टेबुल लैंप, गैस का चूल्हा, कांच का ग्लास, रहमोनियम, टोप, जलता हुआ दीया शामिल है। मुखिया पद के लिए 36 चुनाव चिह्न
----------------------------------------
ग्राम पंचायत के मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए मोतियों की माला, ढोलक, कलम और दावात, टेंपु, पुल, बैगन, ब्रश, चिमनी, कैमरा, मोमबत्तियां, काठगाड़ी, ब्लैक बोर्ड, गाजर, बाल्टी, मोर, हंसिया, जग, केतली, कुआं, सेव, डीजल पंप, टॉफी, छड़ी, मोबाइल, सीटी, चुड़ियां, टोकरी, जंजीर, टेलीविजन, ऊंट, किताब, तोता, वायुयान, उगता हुआ सूरज, खजूर का पेड़ व पपीता चुनाव चिह्न के रूप में निर्धारित किया गया है। सरपंच के लिए 21 चुनाव चिन्ह
--------------------------------
पंच पद के लिए 10 और ग्राम कचहरी के पंच पद के प्रत्याशियों के लिए 10 चुनाव चिह्न निर्धारित किए गए है। पंच पद के प्रत्याशी गुड़िया, चापाकल, कुर्सी, टार्च, ट्रैक्टर, सीढ़ी, तराजू, डमरू, कबूतर व बल्ला चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे। सरपंच पद के प्रत्याशियों के लिए 21 चुनाव चिह्न तय किए गए है। इनमें स्टोव, मोटरसाइकिल, नल, बल्ब, चौका-बेलन, जोड़ा बैल, स्टूल, बगुला, लड्डू, हल, टमटम, बांसुरी, टाईपराइटर, माचिस, छाता, भोजन की थाली, खल-मूसल, पानी का जहाज, ट्रक, चरखा व खूरपी शामिल हैं।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार