छापेमारी दल पर हमला मामले में 16 पर केस दर्ज

जमुई। खान एवं भूतत्व विभाग के निरीक्षक ने बरहट थाना में 16 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। तमाम आरोपितों पर अवैध खनन में संलिप्त रहने के साथ-साथ खनन विभाग के छापेमारी दल पर हमला करने का आरोप है।

खान निरीक्षक ने कहा है कि वह सात मार्च की रात तकरीबन 10:00 बजे सूचना के आधार पर डाढ़ा स्थित दुर्गा स्थान पहुंचे थे। वहां से लगभग एक किलोमीटर दूर पहाड़ीतर सुदामापुर के पास दो-तीन जगह अवैध बालू का भंडारण देखा गया। वहीं एक ट्रक डब्लू डी 23-7540 पर अवैध बालू लगभग 1100 घनफुट लोड था। इसकी जानकारी बरहट थाना को भी दी गई। रात में वहां से लौटते वक्त 10 मोटरसाइकिल पर 15-20 की संख्या में लोगों ने घेर लिया और धक्का-मुक्की तथा ईट पत्थर से जानलेवा हमला कर दिया था। जिसमें होमगार्ड जवान सच्चिदानंद सिंह को चोटें आई थी। इसके बाद छापेमारी दल किसी तरह जान बचाकर भागने की कोशिश कर रहा था। इस बीच एक और कार पर सवार लोगों के साथ मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने पीछा करते हुए केनुहट मोड़ तक पहुंच गया। हालांकि तब वहां से छापेमारी दल भाग निकलने में कामयाब हुआ। इस मामले में पहाड़ीतर सुदामापुर, सूरियाबदर, डाढ़ा, दोनहा, आनंदपुर, डोमाचक सहित अन्य गांव के 16 लोगों को नामजद किया है। नामजद लोगों में पहाड़ीतर सुदामापुर के विजय यादव, अजय यादव, आनंदी यादव, सूरियाबदर के मनोज यादव, सूरज यादव, दिलीप यादव, राजेश यादव, दोनहा लक्ष्मीपुर के दिनेश यादव, निचली सुदामापुर के सुधीर यादव, आनंदपुर लक्ष्मीपुर के उपेंद्र यादव, सिकंदर यादव, सनोज यादव, मनीष यादव, डोमाचक के मनोज यादव तथा मटिया के दिनेश यादव को नामजद किया गया है। इसके अलावा पांच छह लोगों को अज्ञात भी किया गया है। केस में यह कहा गया है कि इन लोगों द्वारा ट्रैक्टर चलाने के लिए रंगदारी स्वरूप रुपया वसूल किया जाता है तथा प्रशासन को धोखा देकर चोरी-छिपे बालू का अवैध खनन व परिवहन कराया जाता है। ये सभी राजनीतिक पहुंच वाले तथा दबंग प्रवृति के बताए जाते हैं।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार