शार्ट सर्किट से दो घरों में लगी आग, घर का सारा सामान जलकर राख

मुंगेर । सोमवार की देर रात थाना क्षेत्र के दीदारगंज पंचायत के सन्हौली में बिजली के शार्ट सर्किट से दो घरों में आग लग गई। आग से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। बता दें कि सोमवार की रात दो बजे सन्हौली गांव के कमल किशोर राम एवं चंदन राम के घर में बिजली के शार्ट सर्किट से फूस के घर में आग लग गई। जिसमें दो बकरी एवं दो बकरी का बच्चा मर गया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर के किसी सामान को नहीं बचाया जा सका। पीडित कमल किशोर राम ने बताया कि अन्य दिनों की तरह सोमवार की रात खाना खाकर परिवार के सभी सदस्य हो गए थे। रात लगभग दो बजे घर में धुएं से दम घूटने लगा। जब आंख खुली तो देखा कि आग हमारे घर को अपनी आगोश में ले लिया है। परिवार के सभी सदस्य घर से सकुशल निकलकर कर हल्ला करने लगे। हल्ला सूनकर पड़ोसी संजय मंडल एवं विजय मंडल दौड़कर आया तो घर में लगी आग देखकर अपनी पम्पसेट से बोरिग चलाकर आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया। तबतक गांव के सैकड़ों लोग पहुंचा कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस बीच वार्ड सदस्य ने मोबाइल से संग्रामपुर थाना को सूचना दी। लगभग तीन बजे दमकल पहुंची। तब जाकर आग पर काबू पाया। जिसमें 22 हजार नकदी के अलावे सबकुछ जलकर राख हो गया। चंदन राम ने कहा कि घर में आग लगने से मैं बर्बाद हो गया। शरीर में पहने कपड़े के सिवा कुछ भी नहीं बचा है। दो जून की रोटी पर भी आफत आ गया है। सीओ स्नेहा सत्यम ने कहा कि जांचोपरांत अग्निपीडित परिवार को आपदा प्रबंधन के तहत सहायता राशि आवंटित की जाएगी।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार